Spirituality
इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे माता-पिता और उसके पुत्र-बहू के विवाद से जुड़े प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं। ये वीडिया काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में बताया गया है कि किसी पुत्र और बहू को उनके माता-पिता द्वारा घर से निकाल दिया गया है। पुत्र इस संबंध में जब प्रेमानंद महाराज से पूछता है तो वो कहते हैं कि…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘अगर किसी कारण पिता ने घर से निकाल दिया है तो आपको अपनी व्यवस्था स्वयं करनी चाहिए, आप जवान है और स्वयं को भरण-पोषण करने में समर्थ हैं।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पुत्र-बहू को घर से निकालने की गलती माता-पिता को नहीं करनी चाहिए, नई गृहस्थी के लिए भी पैसों की जरूरत होती है। अचानक घर से निकालना ठीक नहीं है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पैतृक संपत्ति पर पुत्र का अधिकार होता है, जो लोग पुत्र को इस अधिकार से वंचित करते हैं, मृत्यु के बाद उन्हें नरक की प्राप्ति होती है, इसलिए ऐसा न करें।’
प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि ‘यदि पुत्र ने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया है तो उसे घर से निकालना गलत नहीं है। ऐसी स्थिति में माता-पिता कठोर निर्णय लेने के लिए स्वंतत्र होते हैं।’