Hindi

प्रेमानंद महाराज ने क्यों की ‘नमाज’ पढ़ने वालों की तारीफ?

Hindi

हर शंका का करते हैं समाधान

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों भक्त आते हैं। बाबा उनकी हर शंका का समाधान करते हैं। बाबा और भक्तों के ये वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। 

 

Image credits: facebook
Hindi

वायरल हो रहा है ये वीडियो

पिछले दिनों बाबा प्रेमानंद ने नमाज को लेकर कुछ बातें कहीं। बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानें क्या कहा बाबा ने नमाज के बारे में…
 

Image credits: facebook
Hindi

बाबा ने बताई ये बात

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘एक बार वे कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें मार्ग में अन्य धर्मांवलंबी दिखा जो रास्ते में ही नमाज पढ़ रहा था।’ 
 

Image credits: facebook
Hindi

नियम-निष्ठा को प्रणाम

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘उन की इस नियम-निष्ठा को हम प्रणाम करते हैं। जिस समय उनका भगवद वंदना का समय होता है, वे उसी समय वो काम करते हैं।’
 

Image credits: facebook
Hindi

प्रभु की वंदना का समय तय

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भगवद् वंदना के समय वे कहीं भी हो, यात्रा में या मार्ग में उसी समय वे प्रभु की वंदना करते हैं।’
 

Image credits: facebook
Hindi

वे हमारे ही गोविंद हैं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘उनका ये नियम वंदनीय हैं। वे चाहे जिस नाम और रूप में भगवद् वंदना करते हों, हैं तो वे हमारे गोविंद ही।’
 

Image credits: facebook

‘क्या तुम समझते हो प्रेमानंद मरने वाला है’, किसने कही ये बात?

जब प्रेमानंद महाराज को घर ले जाने आए उनके पिताजी, फिर क्या हुआ?

प्रेमानंद महाराज: कौन से 5 नाम आपको बचा सकते हैं घटना-दुर्घटना से?

प्रेमानंद महाराज: किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु, कैसे बचे इससे?