प्रेमानंद महाराज ने क्यों की ‘नमाज’ पढ़ने वालों की तारीफ?
spirituality Apr 04 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
हर शंका का करते हैं समाधान
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों भक्त आते हैं। बाबा उनकी हर शंका का समाधान करते हैं। बाबा और भक्तों के ये वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
वायरल हो रहा है ये वीडियो
पिछले दिनों बाबा प्रेमानंद ने नमाज को लेकर कुछ बातें कहीं। बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानें क्या कहा बाबा ने नमाज के बारे में…
Image credits: facebook
Hindi
बाबा ने बताई ये बात
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘एक बार वे कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें मार्ग में अन्य धर्मांवलंबी दिखा जो रास्ते में ही नमाज पढ़ रहा था।’
Image credits: facebook
Hindi
नियम-निष्ठा को प्रणाम
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘उन की इस नियम-निष्ठा को हम प्रणाम करते हैं। जिस समय उनका भगवद वंदना का समय होता है, वे उसी समय वो काम करते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
प्रभु की वंदना का समय तय
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भगवद् वंदना के समय वे कहीं भी हो, यात्रा में या मार्ग में उसी समय वे प्रभु की वंदना करते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
वे हमारे ही गोविंद हैं
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘उनका ये नियम वंदनीय हैं। वे चाहे जिस नाम और रूप में भगवद् वंदना करते हों, हैं तो वे हमारे गोविंद ही।’