महिलाओं को श्रृंगार करना चाहिए या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज से
Image credits: facebook
जब महिला ने पूछा सवाल
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों की हर जिज्ञासा शांत करते हैं। पिछले दिनों एक महिला ने उनसे श्रृंगार से संबंधित प्रश्न किया था, जानें महाराज श्री ने उसका क्या जवाब दिया…
Image credits: facebook
श्रृंगार करना सही या गलत
प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो में दिखाया है कि एक महिला ने उनसे सवाल पूछा कि ‘जो महिलाएं भगवद् मार्ग पर चल रही हैं, उनके लिए श्रृंगार करना उचित है या नहीं?’
Image credits: facebook
श्रृंगार से बढ़ता है मोह
सवाल सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जो महिलाएं भगवद् मार्ग पर चल रही हैं, उन्हें आवश्यकता से अधिक श्रृंगार नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से शरीर के प्रति मोह बढ़ता है।’
Image credits: facebook
भक्ति पर होता है असर
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अधिक श्रृंगार करने से मन में कामनाएं पैदा होती हैं, जिसका असर हमारे भक्ति पर भी पड़ता है। इस वजह से हम अपने मार्ग से भी भटक सकते हैं।’
Image credits: facebook
उचित श्रृंगार करें
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘भगवद् मार्ग पर चलने वाली महिलाओं को जितना जरूरी हो, उतना ही श्रृंगार करना चाहिए। इससे मन दूसरी ओर नहीं भटकेगा और भक्ति में लगा रहेगा।’
Image credits: facebook
भक्ति और सत्य में है सुंदरता
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘सुंदरता तो भक्ति और सत्यतता में है। आप भजन करो और संयम से रहो। इसके बाद आपके चेहरे पर जो तेज आएगा, वो इस श्रृंगार से कहीं अधिक सुंदर होगा।’