‘मेरी कमर में दर्द है’, सुनकर प्रेमानंदजी ने खोल दी अंधविश्वास की पोल
Image credits: facebook
महिला ने मांगा आशीर्वाद
वृंदावन वाले प्रेमानंदजी महाराज अपनी साफगोई के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। एक बार सत्संग के दौरान एक महिला ने उनसे कहा ‘मेरी कमर में दर्द रहता है, आप कोई आशीर्वाद दे दीजिए।’
Image credits: facebook
कर्मों का फल है दुख
महिला की बात सुनकर बाबा ने कहा ‘ये जो कष्ट हैं ये तुम्हारे कर्मों का फल है, कोई आशीर्वाद इसे काट नहीं सकता। यदि तुम अच्छे कर्म करोगो तो ये कष्ट स्वत: ही नष्ट हो जाएंगे।’
Image credits: facebook
आशीर्वाद काम नहीं आएगा
बाबा ने कहा कि ‘यदि तुम बुरे कर्म करोगे तो किसी का भी आशीर्वाद तुम्हारे काम नहीं आएगा। कष्टों के छुटकारा चाहते हो तो राधा रानी का नाम जपो, माता-पिता की सेवा करो।’
Image credits: facebook
अंधविश्वास से दूर रहो
बाबा ने कहा कि ‘अधिकांश लोग इसी भटकाव में जी रहे हैं कि किसी के आशीर्वाद से हमारे कष्ट दूर हो जाएंगे। ये कभी भी संभव नहीं होगा। ये सिर्फ अंधविश्वास है और कुछ नहीं।’
Image credits: facebook
कुछ भी स्थाई नहीं
बाबा ने कहा ‘जैसे दिन के बाद रात आती है और फिर सुबह होती है, उसी तरह शारीरिक कष्ट भी जल्दी ही नष्ट हो जाते हैं। जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है। अच्छे कर्म करते रहो।’
Image credits: facebook
योद्धा की तरह जिओ
बाबा ने कहा ‘ छोटी-छोटी समस्या को लेकर हम विचलित हो जाते हैं। ऐसा न करें, समस्या कभी स्थाई नहीं होती। शूरवीर योद्धा की तरह समस्याओं का सामना करें, विजय जरूर मिलेगी।’