Hindi

किन 4 लोगों की सलाह नहीं माननी चाहिए?

Hindi

क्या कहते हैं महात्मा विदुर?

महात्मा विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे। इन्हें यमराज का अवतार भी कहते हैं। महात्मा विदुर ने बताया है कि किन लोगों की सलाह नहीं माननी चाहिए। जानें कौन-हैं वो 4 लोग…
 

Image credits: Getty
Hindi

अल्पबुद्धि वालों से सलाह न लें

जिस व्यक्ति को बुद्धि कम हो यानी जिसकी खुद के निर्णय ठीक न हो, उससे कभी भूलकर भी सलाह नहीं लेनी चाहिए। ऐसे लोग कभी भी अच्छी सलाह नहीं दे सकते।
 

Image credits: Getty
Hindi

जो बहुत ज्यादा सोचता हो

ऐसा व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों पर सोचने में बहुत ज्यादा समय लेता हो, उससे भी सलाह लेने से बचना चाहिए। ऐसे लोग किसी ठोस निर्णय नहीं नहीं पहुंच पाते।
 

Image credits: Getty
Hindi

जल्दबाजी में काम करने वाले

जो लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं, उनसे भी कभी सलाह नहीं लेनी चाहिए। ऐसे लोगों से सलाह लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

चापलूसी करने वाले

जो व्यक्ति हमारी हां में हां मिलाए यानी चापलूसी करे, उससे भी कभी सलाह नहीं लेना चाहिए। ऐसे लोग कभी भी सही सलाह नहीं देते और अपना हित साधते रहते हैं।
 

Image credits: Getty

किन लोगों से नमस्ते नहीं करना चाहिए?

भीम ने किसे दी थी सबसे भयानक मौत? मार-मारकर बना दिया था मांस का गोला

नहीं हो रही शादी तो करें ये 5 उपाय, बनेंगे चट मंगनी-पट ब्याह के योग

झूठ बोलना-धोखा देना, स्त्रियों में और कितनी बुरी आदतें होती हैं?