Spirituality
महात्मा विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे। इन्हें यमराज का अवतार भी कहते हैं। महात्मा विदुर ने बताया है कि किन लोगों की सलाह नहीं माननी चाहिए। जानें कौन-हैं वो 4 लोग…
जिस व्यक्ति को बुद्धि कम हो यानी जिसकी खुद के निर्णय ठीक न हो, उससे कभी भूलकर भी सलाह नहीं लेनी चाहिए। ऐसे लोग कभी भी अच्छी सलाह नहीं दे सकते।
ऐसा व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों पर सोचने में बहुत ज्यादा समय लेता हो, उससे भी सलाह लेने से बचना चाहिए। ऐसे लोग किसी ठोस निर्णय नहीं नहीं पहुंच पाते।
जो लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं, उनसे भी कभी सलाह नहीं लेनी चाहिए। ऐसे लोगों से सलाह लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
जो व्यक्ति हमारी हां में हां मिलाए यानी चापलूसी करे, उससे भी कभी सलाह नहीं लेना चाहिए। ऐसे लोग कभी भी सही सलाह नहीं देते और अपना हित साधते रहते हैं।