Tech

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान, इस सरकारी एप से बंद हो जाएंगे सब

Image credits: Social Media

TRAI ने स्पैम कॉल्स की प्रॉब्लम का निकाला हल

आजकल लोग अनजाने और स्पैम कॉल्स से परेशान हैं। इस समस्या के हल को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) DND एप लाया है।

Image credits: Social Media

एप की खमियां सुधारी

ज्यादातर लोगों ने DND ऑन किया है।​ फिर भी अनजान नंबर वाली कॉल्स बंद नहीं हो रही। अब TRAI DND एप की खामियों को सुधारने का काम किया गया है।

Image credits: Social Media

अनचाहे नंबर वाले कॉल्स कर सकते हैं ब्लॉक

TRAI DND एप का अब आसानी से यूज कर आप अनजाने नंबर वाले कॉल्स और मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

कैसे करें DND एप का यूज?

एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करन इंस्टॉल करना होगा।
 

Image credits: Social Media

ओटीपी के जरिए करें लॉगिन

TRAI DND एप को ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। एक बार जब यह एप आपके मोबाइल पर लॉगिन हो जाएगा तो फिर काम करना शुरु कर देगा।

Image credits: Social Media

दर्ज कराएं अनचाहे नंबर की शिकायत

TRAI DND एप के जरिए आप किसी भी स्पैमी नंबर वाले कॉल की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। 

Image credits: Social Media
Find Next One