Tech
आजकल लोग अनजाने और स्पैम कॉल्स से परेशान हैं। इस समस्या के हल को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) DND एप लाया है।
ज्यादातर लोगों ने DND ऑन किया है। फिर भी अनजान नंबर वाली कॉल्स बंद नहीं हो रही। अब TRAI DND एप की खामियों को सुधारने का काम किया गया है।
TRAI DND एप का अब आसानी से यूज कर आप अनजाने नंबर वाले कॉल्स और मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करन इंस्टॉल करना होगा।
TRAI DND एप को ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। एक बार जब यह एप आपके मोबाइल पर लॉगिन हो जाएगा तो फिर काम करना शुरु कर देगा।
TRAI DND एप के जरिए आप किसी भी स्पैमी नंबर वाले कॉल की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।