Travel

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

Image credits: social media

लाल टिब्बा

मसूरी के लाल टिब्बा (Lal Tibba) में दुनिया के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर है। दुरबीन से यहां बद्रीनाथ, केदारनाथ, हिमालय रेंज के मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं।  
 

Image credits: social media

मंसूरी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

लाइब्रेरी एंड रोड से 11 किमी दूर स्थित    वाइल्ड लाइफ सेंचुरी 339 हेक्टेयर में फैला नेशनल पार्क है। आप यहां रेयर बर्ड, जानवरों के साथ ही प्रकृति की खूबसूरकी का मज़ा ले सकते हैं। 

Image credits: social media

कैंप्टी फॉल्स

मसूरी का कैंप्टी फॉल्स (Kempty Falls) में झरने के नीचे आनंद लिया जा सकता है। आप मिल्की व्हाइट वॉटर फॉल का मज़ा लेने के साथ ही यहां प्राकृतिक खूबसूरती महसूस कर सकते हैं। 

Image credits: social media

एवरेस्ट हाउस

गांधी चौक से 6 किमी दूर दून वैली से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (George Everests House) का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलता है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग करने पड़ेगी। 

Image credits: social media

मसूरी लेक

मसूरी लेक में बोटिंग का मज़ा लेकर दून वैली की नैचुरल ब्यूटी को निहार सकते हैं। आपको यहां आसानी से 1 या 2 घंटे घूम सकते हैं। 

Image credits: social media

मसूरी मॉल रोड

2000 मी की ऊंचाई में स्थित मसूरी मॉल रोड में आपको बेहतरीन कैफे, होटल, शॉपिंग डेस्टिनेशन मिल जाएंगे। यहां शाम के समय बाजार गुलजार रहते हैं। 
 

Image credits: social media

मंसूरी की कैमल रोड

कैमल रोड में बर्फबारी के समय हिल सफेद चादरों से ढकी रहती हैं। आप यहां बिट्रिश ओल्ड बंगले भी देख सकते हैं। 
 

Image credits: social media

कश्मीर,नैनीताल नहीं,गर्मी मे घूमिये लोनावला खंडाला की सर्द वादियों में

मुन्नी बदनाम नहीं'स्टाइल आइकॉन' लगेगी,जब पहनेगी मलाइका अरोड़ा सी 8 साड़ी

नहीं बनाना पड़ेगा मुंह,हैं वेजीटेरियन तो घूम आएं 6 देश, मिलेगा वेज फूड

बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa