लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे
travel May 15 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
मरून लहंगा
अगर आप वेलवेट का लहंगा पहनना चाहती हैं तो हर्षाली के एंब्रॉयडर लहंगे से आइडिया ले सकती हैं जिस पर नेट की चुन्नी है। हर्षाली ने हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन लहंगा
गर्मियों के लिए कॉटन लहंगा स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा। हर्षाली ने यहां कुर्ते स्टाइल की चोली पहनी है जिसमें टैसल लगे हुए हैं। बालों की चोटी बनाकर लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल लहंगा
हर्षाली ने यहां फ्लोरल लहंगा पहना है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन लहंगा
डांडिया नाइट हो या बहन की शादी हर्षाली का यह लहंगा एवरग्रीन है जिसके साथ उन्होंने वन साइड स्लीव्स कैरी किया है। लाइट मेकअप और ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
ब्राउन लहंगा
ब्राउन कलर के ऑर्गेनसा लहंगे के साथ हर्षाली ने हेवी एंब्रायडर्ड चोली पहना है। लाइट ज्वेलरी और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक लहंगा
हर्षाली ने यहां नेट का ब्लैक लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने सिक्विन की हॉल्टर नेक चोली कैरी किया है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।