लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे

Travel

लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे

Image credits: our own
<p>अगर आप वेलवेट का लहंगा पहनना चाहती हैं तो हर्षाली के एंब्रॉयडर लहंगे से आइडिया ले सकती हैं जिस पर नेट की चुन्नी है। हर्षाली ने हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।</p>

मरून लहंगा

अगर आप वेलवेट का लहंगा पहनना चाहती हैं तो हर्षाली के एंब्रॉयडर लहंगे से आइडिया ले सकती हैं जिस पर नेट की चुन्नी है। हर्षाली ने हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
<p>गर्मियों के लिए कॉटन लहंगा स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा। हर्षाली ने यहां कुर्ते स्टाइल की चोली पहनी है जिसमें  टैसल लगे हुए हैं। बालों की चोटी बनाकर लुक कम्प्लीट किया है।</p>

कॉटन लहंगा

गर्मियों के लिए कॉटन लहंगा स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा। हर्षाली ने यहां कुर्ते स्टाइल की चोली पहनी है जिसमें  टैसल लगे हुए हैं। बालों की चोटी बनाकर लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: our own
<p>हर्षाली ने यहां फ्लोरल लहंगा पहना है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।</p>

फ्लोरल लहंगा

हर्षाली ने यहां फ्लोरल लहंगा पहना है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

कॉटन लहंगा

डांडिया  नाइट हो या बहन की शादी हर्षाली का यह लहंगा एवरग्रीन है जिसके साथ उन्होंने वन साइड स्लीव्स कैरी किया है। लाइट मेकअप और ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

ब्राउन लहंगा

ब्राउन कलर के ऑर्गेनसा लहंगे के साथ हर्षाली ने हेवी एंब्रायडर्ड चोली पहना है। लाइट ज्वेलरी और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

ब्लैक लहंगा

हर्षाली ने यहां नेट का ब्लैक लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने सिक्विन की हॉल्टर नेक चोली कैरी किया है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

जोश, जुनून लिए आ जाएं उत्तराखंड, 7 ट्रेक पॉइंट दिलाएंगे जन्नत सा मज़ा

खूबसूरती देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, घूम आएं Spiti Valley के ये 6 Place

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places