खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places
Hindi

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

बिना वीजा के घूम सकते हैं थाइलैंड
Hindi

बिना वीजा के घूम सकते हैं थाइलैंड

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थाइलैंड की सरकार ने भारतीयों के लिए बिना वीजा थाइलैंड घूमने की डेट बढ़ा दी है। अब वीजा बनाए बगैर ही आप नवंबर 2024 तक थाइलैंड जा सकेंगे।  

Image credits: insta
फुकेट
Hindi

फुकेट

थाइलैंड के Phuket में प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। अगर आप अपने देश के Beach कई बार जा चुके हैं तो अबकी बार थाइलैंड के फुकेट में समुंदर का मज़ा लें।  
 

Image credits: insta
उडोन थानी
Hindi

उडोन थानी

पूर्वोत्तर थाई शहर में थाई-चीनी सांस्कृतिक केंद्र में उडोन थानी भी घूमने लायक स्थान हैं। यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल पब्लिक पार्क, लोटस झील का आनंद यहां मिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

बैंकॉक

थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की लाइफस्टाइल शानदार है। आप यहां पानी के ऊपर खड़े वाट अरुणब बौद्ध मठ, फ्लोटिंग मार्केट, सियाम ओशन वर्ल्ड एक्वेरियम, Skywalk का मज़ा ले सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फांग नगा

हिंद महासागर के Phang Nga ने खुद को दोबारा संजोया है। सुनामी के बाद इस जगह का फिर निर्माण हुआ है। यहां की ग्रीनरी, सैनिक व्यू, गुफाएं मन को खुश कर देंगी। 

Image credits: insta
Hindi

कंचनबुरी

थाईलैंड में अगर आपको वॉटरफॉल का मज़ा लेना है तो Kanchanaburi Province आना न भूलें। यहां आपको 7 लेयर के वॉटरफॉल,नदियां, पहाड़, नेशनल पार्क का शानदार व्यू मिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

चियांग राय (Chiang Rai)

उत्तरी थायलैंड में स्थित दो कल्चल लैंडमार्क आपको जरूर घूमने चाहिए। ब्लू टेंपल और एमराल्ड बुद्ध का मंदिर वास्तुशिल्प का मानों मैजिक हो। 

Image credits: insta

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

दुनिया को अलविदा कहने से पहले, जरूर ट्रेवल करें ये 8 खूबसूरत प्लेस

रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station

Ranikhet को खोजा था किसी रानी ने, घूम आएं सस्ते में खूबसूरत हिल स्टेशन