Travel

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu

Image credits: our own

राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है माउंट आबू

जब भी हिल स्टेशन का नाम आता है आप कश्मीर और शिमला की खूबसूरत वादियों में खो जाते हैं। लेकिन इस गर्मी आप राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू घूम आइये।

 

Image credits: our own

हरियाली से घिरा हुआ है माउन्ट आबू

माउंट आबू अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी है जो  बेहद सुंदर है और सैलानियों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

 

Image credits: our own

सनसेट पॉइंट के लिए है मशहूर

1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा माउंट आबू अपने सनसेट पॉइंट के लिए फेमस है क्यूंकि यहां से सनसेट बहुत सुंदर दिखता है। 

 

Image credits: our own

राजस्थान का मसूरी है माउंट आबू

माउंट आबू में आप नक्की झील घूम सकते हैं इसमें  बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।  इसकी खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है।

 

 

Image credits: our own

कैम्पिंग के शौक़ीन घूम सकते हैं माउंट आबू

अन्य हिल स्टेशंस की तरह माउंट आबू में भी आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं ,सैलानियों के लिए यहां घूमने के बहुत से पॉइंट हैं। 

 

Image credits: our own

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूम सकते हैं

माउंट आबू में टूरिस्ट रणकपुर गांव घूम सकते हैं जो अरावली रेंज में बसा है। इसके अलावा,लवर प्वाइंट,अचलगढ़ फोर्ट और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर कर सकते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One