जब भी हिल स्टेशन का नाम आता है आप कश्मीर और शिमला की खूबसूरत वादियों में खो जाते हैं। लेकिन इस गर्मी आप राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू घूम आइये।
माउंट आबू अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी है जो बेहद सुंदर है और सैलानियों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा माउंट आबू अपने सनसेट पॉइंट के लिए फेमस है क्यूंकि यहां से सनसेट बहुत सुंदर दिखता है।
माउंट आबू में आप नक्की झील घूम सकते हैं इसमें बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसकी खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है।
अन्य हिल स्टेशंस की तरह माउंट आबू में भी आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं ,सैलानियों के लिए यहां घूमने के बहुत से पॉइंट हैं।
माउंट आबू में टूरिस्ट रणकपुर गांव घूम सकते हैं जो अरावली रेंज में बसा है। इसके अलावा,लवर प्वाइंट,अचलगढ़ फोर्ट और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर कर सकते हैं।