Utility News
1987 में स्थापित NLSIU की स्थापना कर्नाटक विधानसभा द्वारा LLB, LLM और MPhil जैसे अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स के लिए की गई थी। ये Best Law Colleges in India में से एक है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी Best Law Colleges in India की सूची में शामिल है। यहां अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डाक्टरल स्तर के कोर्स के साथ BA LLB, LLM, (PGDUEML) कराती है।
आंध्र प्रदेश के लॉ के अंतर्गत शंकर अकादमी ऑफ़ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ की स्थापना 1998 में की गई थी। ये भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज में शामिल है।
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिकल साइंस (NUJS) को ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी के रूप में 1999 स्थापित किया गया था। लॉ स्टडीज ऑफर करने वाले कोर्सेज यहां चलते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना अलीगढ़ के जॉइंट स्टेट में हुई थी। 1920 में ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनी। उर्दू में जामिया का अर्थ ‘University’ और मिलिया का मतलब ‘National’ होता है।
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे की स्थापना शांताराम बलवंत मुजुमदार द्वारा साल 1977 में हुई। यहां LLB, BA LLB, LLM कोर्स के लिए भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज में शामिल हैं।
गांधीनगर में स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल के कोर्सेज ऑफर करती है। इस कैंपस में 13 रिसर्च सेंटर्स मौजूद हैं।
साल 1951 में स्थापित आईआईटी खड़गपुर इंस्टीटूशन के ‘राजीव गाँधी स्कूल ऑफ़ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ ’ लोकप्रिय लीगल डिग्री जैसे- LLB, LLM और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम कराते हैं।
1999 में जोधपुर स्थित NLU में B.Sc LLB की डिग्री और अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर के कोर्सेज BA LLB, LLM, LLD, bachelor of law (hons) में MBA, PhD, आदि के लिए जाना जाता है।
1997 में स्थापित नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी थ्योरेटिकल नॉलेज को बिहेवियर में लाने और सभी मॉडर्न अकादमिक तरीकों और टेक्निक्स का इस्तेमाल करने में विश्वास करती है।