Utility News

38 दवाओं के सैंपल हुए फेल, जानें कैसे करें असली दवा की पहचान

Image credits: Freepik

हिमाचल प्रदेश में 38 दवाओं के सैंपल हुए फेल

हिमाचल प्रदेश की दवा कंपनियों में बनी 38 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इनमें बुखार, बीपी, दमा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं।

Image credits: Freepik

कौन-कौन सी दवाओं के सैंपल हुए फेल?

उनमें बुखार की बायोसिटामोल, मिर्गी की डिवालप्रोक्स, बीपी की टारविग्रेस, दमा की मोंटीलुकास्ट, उल्टी की स्टेमेरिल, और कैंसर की लिपोसोमल जैसी दवाएं शामिल हैं। 

Image credits: Freepik

नकली और खराब दवाओं की पहचान कैसे करें?

अब सवाल उठता है, हम कैसे पहचानें कि कौन सी दवा असली है और कौन सी नकली या खराब? आइए जानते हैं इस बारे में।

Image credits: Freepik

पैकेजिंग की जांच करें

अगर दवा के पैकेट पर स्पेलिंग मिस्टेक्स, फेडेड कलर्स या असामान्य फॉन्ट्स हों, तो यह नकली दवा का संकेत हो सकता है। साथ ही, बैच नंबर और बारकोड को ऑनलाइन वेरिफाई करें।

Image credits: Freepik

एमआरपी और मैन्युफैक्चरिंग डिटेल्स चेक करें

हर दवा पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट और एमआरपी साफ-साफ लिखी होनी चाहिए। यदि इनमें से कोई जानकारी गायब हो, तो सतर्क हो जाएं।
 

Image credits: Getty

दवा की क्वालिटी चेक करें

दवा का रंग, आकार और टेक्सचर अगर सामान्य से अलग हो, तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें। सही दवा की पहचान के लिए ब्रांड की वैधता और अप्रूवल स्टेटस को भी चेक करें।

Image credits: Freepik

ऑनलाइन दवाओं की खरीदारी में सावधानी बरतें

ऑनलाइन दवाओं की खरीदारी करते वक्त, हमेशा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही दवा खरीदें। यदि आपको किसी दवा पर संदेह हो, तो उसे खरीदने से पहले पूरी जानकारी लें।

Image credits: social media

क्या करें अगर नकली दवा मिले?

अगर आपको कोई दवा संदिग्ध नजर आए, तो तुरंत स्थानीय हेल्थ अथॉरिटी से शिकायत दर्ज कराएं और इलाज में बदलाव के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Image credits: Freepik

महाकुंभ 2025: प्रयागराज गए हैं तो जानिए संगम कैसे पहुंचें?

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय ये गलतियां न करें, वरना पछताना पड़ेगा

Kumbh Mela 2025: क्यों हर 12 साल में एक बार ये खास मेला?

हथियार लाइसेंस के नियम: जानिए किसे नहीं मिलता यह अधिकार