Utility News
लोकलसर्किल्स के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। यूपीआई सर्विस पर किसी भी तरह चार्ज लगाए जाने पर 75 फीसदी यूजर इस ऐप को अलविदा कह देंगे।
सर्वे के अनुसार, 38 प्रतिशत यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत किसी भी डिजिटल माध्यम के बजाय यूपीआई के जरिये अपना 50 प्रतिशत भुगतान लेन देन का काम करते हैं।
सर्वे में सामने आया है कि सिर्फ 22 फीसदी ही यूपीआई यूजर ऐसे हैं, जो लेन देन के बदले शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं।
यह सर्वे 308 जिलों में किया गया। जिसमें 42,000 रिएक्शन आए हैं। हर सवाल पर जवाबों की संख्या अलग थी। ऐप पर लेनदेन शुल्क से संबंधित प्रश्न पर 15,598 प्रतिक्रियाएं आईं।
यूपीआई के जरिए लेन देन में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पहली बार किसी फाइनेंशियल ईयर में यूपीआई के जरिए लेन-देन 100 अरब के पार पहुंचा।
सर्वे के अनुसार, 10 में से चार कस्टमर भुगतान के लिए यूपीआई का यूज तेजी से कर रहे हैं। इसलिए वह लेन देन फीस का विरोध कर रहे हैं।