सर्वे में खुलासा: अगर ऐसा हुआ तो 75% लोग छोड़ देंगे UPI
Image credits: Twitter
लेन देने शुल्क पर 15 फीसदी यूजर छोड़ देंगे यूपीआई
लोकलसर्किल्स के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। यूपीआई सर्विस पर किसी भी तरह चार्ज लगाए जाने पर 75 फीसदी यूजर इस ऐप को अलविदा कह देंगे।
Image credits: FREEPIK
38 फीसदी यूजर करते हैं यूपीआई से 50 प्रतिशत भुगतान
सर्वे के अनुसार, 38 प्रतिशत यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत किसी भी डिजिटल माध्यम के बजाय यूपीआई के जरिये अपना 50 प्रतिशत भुगतान लेन देन का काम करते हैं।
Image credits: FREEPIK
सिर्फ 22 फीसदी यूपीआई फीस पेमेंट को तैयार
सर्वे में सामने आया है कि सिर्फ 22 फीसदी ही यूपीआई यूजर ऐसे हैं, जो लेन देन के बदले शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं।
Image credits: FREEPIK
308 जिलों में हुआ सर्वे
यह सर्वे 308 जिलों में किया गया। जिसमें 42,000 रिएक्शन आए हैं। हर सवाल पर जवाबों की संख्या अलग थी। ऐप पर लेनदेन शुल्क से संबंधित प्रश्न पर 15,598 प्रतिक्रियाएं आईं।
Image credits: Twitter
यूपीआई लेन-देन 100 अरब
यूपीआई के जरिए लेन देन में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पहली बार किसी फाइनेंशियल ईयर में यूपीआई के जरिए लेन-देन 100 अरब के पार पहुंचा।
Image credits: Twitter
क्यों विरोध कर रहे हैं कस्टमर?
सर्वे के अनुसार, 10 में से चार कस्टमर भुगतान के लिए यूपीआई का यूज तेजी से कर रहे हैं। इसलिए वह लेन देन फीस का विरोध कर रहे हैं।