Utility News
इस साल की मिस यूनिवर्स इंडिया बनीं 18 वर्षीय रिया सिंघा, जो गुजरात से हैं।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का फिनाले जयपुर में 22 सितंबर, 2024 को हुआ।
पूर्व ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रिया को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया।
रिया सिंघा पेशे से एक अभिनेत्री हैं और गुजरात से ताल्लुक रखती हैं।
रिया अब मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
रिया का कहना है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और पिछले विजेताओं से प्रेरणा पाई है।
रिया ने 51 फाइनलिस्टों के बीच प्रतिस्पर्धा की, जिसमें प्रांजल प्रिया प्रथम रनर अप रहीं।
जजों में उर्वशी रौतेला, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस, और वियतनामी स्टार गुयेन क्किन शामिल थे।
प्रतियोगिता में स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड्स के साथ सवाल-जवाब का सत्र भी हुआ।
वेडिंग प्लानिंग नहीं, अब यहां मैरिज कैंसिल कराने से जबरदस्त कमाई
TRAI New Rule: 1 अक्टूबर से हर गलती पर भारी जुर्माना
भारत में सबसे ज्यादा IAS किस स्टेट से, बिहार नहीं, पहले नंबर पर है ये
जानिए कौन हैं कुणाल कामरा, जिनकी रिट पर रद्द हुए रिवाइज IT लॉ