Utility News

वेडिंग प्लानिंग नहीं, अब यहां मैरिज कैंसिल कराने से जबरदस्त कमाई

Image credits: Social Media

शादियां तुड़वाने का नया बिजनेस

आपने वेडिंग प्लानिंग सुनी होगी, लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई शादी तुड़वाने के लिए भी पैसे ले सकता है?

Image credits: Getty

स्पेन के अर्नेस्टो की अनोखी नौकरी

स्पेन के अर्नेस्टो नाम के शख्स ने दावा किया है कि वह लोगों की शादियां कैंसिल कराने के लिए अच्छी-खासी रकम लेता है।

Image credits: Social Media

शादी कैंसिल कराने की फीस 500 यूरो

वह एक शादी को तुड़वाने के लिए 500 यूरो (लगभग 46,645 रुपये) चार्ज करता है। थप्पड़ या लात खाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज चार्ज करता है।

Image credits: Social Media

अर्नेस्टो की बुकिंग फुल

अर्नेस्टो ने बताया कि दिसंबर तक उसकी सभी बुकिंग्स फुल हो चुकी हैं, क्योंकि लोग अपनी शादियां रद्द कराने में उसकी मदद ले रहे हैं।

Image credits: Social Media

कैसे मिलते हैं ग्राहक?

अर्नेस्टो के ग्राहक वही होते हैं जो अपनी शादी से खुश नहीं होते और किसी तरह से इसे रोकना चाहते हैं।

Image credits: Social Media

सटीक एक्टिंग करता है अर्नेस्टो

अर्नेस्टो की एक्टिंग इतनी सटीक होती है कि शादी में लोग उसकी बातों पर भरोसा कर लेते हैं, जिससे शादी रद्द हो जाती है।

Image credits: Getty

लात या मुक्का मारने पर लेता है 50 यूरो

अर्नेस्टो को थप्पड़, लात, या मुक्का मारने पर 50 यूरो (लगभग 4,664 रुपये) की एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ती है।

Image credits: pinterest

इसलिए यह बिजनेस जबदरस्त डिमांड में

वेडिंग प्लानिंग से उलट, शादियां तुड़वाने का ये बिजनेस तेजी से डिमांड में है, और अर्नेस्टो इससे कमाई कर रहा है।

Image credits: Getty

TRAI New Rule: 1 अक्टूबर से हर गलती पर भारी जुर्माना

भारत में सबसे ज्यादा IAS किस स्टेट से, बिहार नहीं, पहले नंबर पर है ये

जानिए कौन हैं कुणाल कामरा, जिनकी रिट पर रद्द हुए रिवाइज IT लॉ

Car चलाते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, जानिए कैसे बचें एक्सीडेंट से