भारतीय DL पर इन 7 देशों में धड़ल्ले से कर सकते हैं ड्राईविंग
Hindi

भारतीय DL पर इन 7 देशों में धड़ल्ले से कर सकते हैं ड्राईविंग

इन 7 देशों में मान्य है भारतीय ड्राईविंग लाईसेंस
Hindi

इन 7 देशों में मान्य है भारतीय ड्राईविंग लाईसेंस

अगर आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको जानकर खुशी होगी कि कई देशों में भारतीय DL मान्य है। इन 7 देशों में इंडियन DLमान्य है। 

Image credits: iSTOCK
किन देशों में ड्राइविंग के लिए एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं
Hindi

किन देशों में ड्राइविंग के लिए एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं

जानें किन देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है और कैसे आप विदेशी सड़कों पर बिना किसी एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट के गाड़ी चला सकते हैं। विदेशी यात्रा के लिए गाइड।
 

Image credits: iSTOCK
1. मलेशिया
Hindi

1. मलेशिया

मलेशिया में गाड़ी चलाने के लिए आपका DLअंग्रेजी या मलय में होना चाहिए और इसे मलेशिया में भारतीय दूतावास द्वारा वेरीफाई होना चाहिए। यदि यह नहीं है, तो इंटरनेशनल DL की आवश्यकता होगी।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियों और झीलों के बीच ड्राइव करने के लिए भारतीय DL इंग्लिश में या इसका सर्टिफाईड ट्रांसलेशन होना चाहिए। यहां 1 साल तक अपना DL यूज कर सकते हैं।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की सुंदरता का आनंद लेने के लिए भारतीय DL का यूज कर सकते हैं, बशर्ते आयु 21 वर्ष हो और  लाइसेंस इंग्लिश में हो या न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा ट्रांसलेटेड हो।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. स्पेन

स्पेन में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 6 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं, इसके बाद आपको एड्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपके लाइसेंस के साथ एक वैलिड ID प्रूफ भी होना चाहिए।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय DL की वैलिडिटी 3 महीने की होती है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) साथ रखना और ऑस्ट्रेलियाई रोड रूल्स से परिचित होना चाहिए।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. आइसलैंड

आइसलैंड की उत्तरी रोशनी और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं, बशर्ते कि यह इंग्लिश में ट्रांसलेटेड हो।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. भूटान

भारतीय नागरिक भूटान में अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ चार पहिया या दो पहिया वाहन चला सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आपके पास वाहन परमिट हो।

 

Image credits: iSTOCK

मणिपुर में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी? जानें कैसे बदली पॉपुलेशन

PressVu: गजब! सिर्फ 15 मिनट में हट जाएगा चश्मा, शानदार है ये आई ड्राप

ब्रुनेई सुल्तान का 7000 गाड़ियों का कलेक्शन: जानें कौन-कौन सी?

इस्लामिक देश ब्रुनेई: 10 अमेजिंग फैक्ट्स, कौन दुनिया का दूसरा...किंग?