Utility News

इस बैंक ने बदले सेविंग एकाउंट, डिमांड ड्राफ्ट और लॉकर किराया के नियम

Image credits: iSTOCK

PNB के नए नियम कब से होंगे लागू?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 अक्टूबर 2024 से सेविंग एकाउंट, डिमांड ड्राफ्ट, लॉकर किराया और चेक रिटर्न से जुड़े शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है। जानें नए शुल्क और नियम।

Image credits: iSTOCK

सेविंग एकाउंट होल्डर को करना पड़ेगा अब ये जरूरी काम

PNB ने सेविंग एकाउंट से जुड़ी सर्विसेज में अब एवरेज बैलेंस का कैलकुलेशन क्वाटरली के बजाय मंथली शुरू कर दिया है, जिससे कस्टमर को  एकाउंट में पर्याप्त रिमेनिंग एमाउंट बनाए रखना होगा।
 

Image credits: iSTOCK

मिनिमम एवरेज रिमेनिंग एमाउंट में होगा बदलाव

मिनिमम एवरेज रिमेनिंग एमाउंट और फीस में बदलाव रूलर, सेमी-अर्बन और अर्बन/मेट्रो क्षेत्रों के लिए मिनिमम बैलेंस क्रमश: ₹500, ₹1000 और ₹2000 होगी।


 

Image credits: iSTOCK

कब बैलेंस होने पर क्या होगा?

अगर किसी एकाउंट में इस राशि से कम बैलेंस होता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में ₹50 से ₹100, सेमी-अर्बन एरिया में ₹100 से ₹150 और अर्बन एरिया में ₹150 से ₹250 की पेनाल्टी देनी होगी।
 

Image credits: iSTOCK

DD एमाउंट पर भी बढ़ी फीस

डिमांड ड्राफ्ट और चेक रिटर्न शुल्क में बदलाव डिमांड ड्राफ्ट पर अब DD एमाउंट का 0.40% शुल्क लगेगा, जिसमें मिनिमम ₹50 और मैक्सिमम ₹15,000 की फीस निर्धारित की गई है।


 

Image credits: iSTOCK

चेक रिटर्न फीस भी बढ़ी

कैश में ₹50,000 से कम एमाउंट डिपॉजिट करने पर जनरल फीस से 50% अधिक फीस लिया जाएगा। चेक रिटर्न फीस भी बढ़ा दी गई है।

 

Image credits: iSTOCK

कम बैलेंस की वजह से चेक रिटर्न होने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

अब सेविंग एकाउंट में कम बैलेंस के कारण चेक रिटर्न पर ₹300 और करंट एकाउंट में पहले तीन रिटर्न पर ₹300 और चौथे रिटर्न से ₹1000 का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।

 

Image credits: iSTOCK

लॉकर किराए में भी किया गया बदलाव

अब छोटे लॉकरों के लिए रूलर एरिया में ₹1000, सेमी-अर्बन में ₹1250 और अर्बन एरिया में ₹2000 की फीस ली जाएगी। बड़े लॉकरों के लिए अर्मेंन एरिया में  ₹5500 तक का किराया तय किया गया है।

Image credits: iSTOCK

बैंक ने कस्टमर को दी ये सलाह

बैंक ने सलाह दी है कि वे नए शुल्कों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करें या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इनकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
 

Image credits: iSTOCK

भारतीय DL पर इन 7 देशों में धड़ल्ले से कर सकते हैं ड्राईविंग

मणिपुर में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी? जानें कैसे बदली पॉपुलेशन

PressVu: गजब! सिर्फ 15 मिनट में हट जाएगा चश्मा, शानदार है ये आई ड्राप

ब्रुनेई सुल्तान का 7000 गाड़ियों का कलेक्शन: जानें कौन-कौन सी?