Utility News
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 अक्टूबर 2024 से सेविंग एकाउंट, डिमांड ड्राफ्ट, लॉकर किराया और चेक रिटर्न से जुड़े शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है। जानें नए शुल्क और नियम।
PNB ने सेविंग एकाउंट से जुड़ी सर्विसेज में अब एवरेज बैलेंस का कैलकुलेशन क्वाटरली के बजाय मंथली शुरू कर दिया है, जिससे कस्टमर को एकाउंट में पर्याप्त रिमेनिंग एमाउंट बनाए रखना होगा।
मिनिमम एवरेज रिमेनिंग एमाउंट और फीस में बदलाव रूलर, सेमी-अर्बन और अर्बन/मेट्रो क्षेत्रों के लिए मिनिमम बैलेंस क्रमश: ₹500, ₹1000 और ₹2000 होगी।
अगर किसी एकाउंट में इस राशि से कम बैलेंस होता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में ₹50 से ₹100, सेमी-अर्बन एरिया में ₹100 से ₹150 और अर्बन एरिया में ₹150 से ₹250 की पेनाल्टी देनी होगी।
डिमांड ड्राफ्ट और चेक रिटर्न शुल्क में बदलाव डिमांड ड्राफ्ट पर अब DD एमाउंट का 0.40% शुल्क लगेगा, जिसमें मिनिमम ₹50 और मैक्सिमम ₹15,000 की फीस निर्धारित की गई है।
कैश में ₹50,000 से कम एमाउंट डिपॉजिट करने पर जनरल फीस से 50% अधिक फीस लिया जाएगा। चेक रिटर्न फीस भी बढ़ा दी गई है।
अब सेविंग एकाउंट में कम बैलेंस के कारण चेक रिटर्न पर ₹300 और करंट एकाउंट में पहले तीन रिटर्न पर ₹300 और चौथे रिटर्न से ₹1000 का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
अब छोटे लॉकरों के लिए रूलर एरिया में ₹1000, सेमी-अर्बन में ₹1250 और अर्बन एरिया में ₹2000 की फीस ली जाएगी। बड़े लॉकरों के लिए अर्मेंन एरिया में ₹5500 तक का किराया तय किया गया है।
बैंक ने सलाह दी है कि वे नए शुल्कों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करें या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इनकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं।