Utility News

नेशनल क्रश बनीं स्वाति मालीवाल के जीवन के फैक्ट सुन रह जाएंगे Shocked

Image credits: Instagram

पार्टी ने भी स्वीकार की स्वाती के साथ हुई घटना

नेशनल क्रश बन चुकी स्वाति मालीवाल के जीवन के कुछ फैक्ट जानते हैं। आप सांसद स्वाति के साथ CMअरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट की। जिसे पार्टी भी स्वीकार कर चुकी है।

Image credits: Instagram

पूर्व पति ने जताया स्वाती की जान का खतरा

इसके बावजूद स्वाती मालिवाल ने अभी तक FIR नहीं दर्ज कराई है। उनके पूर्व पति ने जहां उनकी जान का खतरा बताया है, वहीं उनकी चुप्पी से तमाम सवाल उठने लगे हैं।

 

Image credits: Instagram

CM अरविंद केजवरीवाल की चुन्न

CM अरविंद केजरीवाल भी मौन साधे हुए हैं। जिससे बीजेपी हमलावर हो गई है। स्वाती के साथ मारपीट की घटना होने के बाद भी अभी तक FIR नहीं दर्ज कराना चर्चा का विषय बना है।

 

Image credits: Instagram

रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी है स्वाती के पिता

स्वाति मालिवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को यूपी के गाजियाबाद में हुआ था। उनकी पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर और मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।

 

 

Image credits: Instagram

IT ग्रेजुएट स्वाति हैं अरविंद केजरीवाल की करीबी

स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा से IT ग्रेजुएट स्वाति अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ परिवर्तन NGO से जुड़ीं।

Image credits: Instagram

13 साल से जन आंदोलन से जुड़ी हैं स्वाती

अन्ना हजारे के 2011 में शुरू हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन शामिल रहीं स्वाति 2013 में 'ग्रीनपीस इंडिया' और 20214 में दिल्ली विधायकों संग डेवलपमेंट कंसल्टेंट के रुप में काम किया हैं।
 

Image credits: Instagram

22 साल में छोड़ दी थी जॉब

22 साल की उम्र में स्वाति मालीवाल झुग्गी-झोपड़ियों और गांवों में वॉलंटियरिंग करना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने 'एचसीएल' कंपनी की जॉब भी छोड़ दी थी।

 

Image credits: Instagram

DCW की चीफ रह चुकी है स्वाती

2015 में स्वाति मालिवाल को दिल्ली महिला आयोग (DCW) का चीफ बनाया गया। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली स्वाति को पूर्व में रेप तक की धमकियां मिल चुकी हैं।

 

 

Image credits: Instagram

आप नेता से की शादी, फिर ले लिया तलाक

स्वाति ने आप नेता नवीन जयहिंद से शादी की थी लेकिन 19 फरवरी 2020 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने दिल्ली सीएम के सलाहकार के तौर पर भी काम किया है।

 

Image credits: Instagram

स्वाती ने कहा 7 साल तक झेला टॉक्सिस मैरिज

डीसीडब्ल्यू की पूर्व चीफ के मुताबिक 7 साल तक उन्हें टॉक्सिक मैरिज झेलनी पड़ी थी। स्वाती मालिवाल को इसी साल जनवरी 2024 में आप ने राज्यसभा से सांसद बनाया है। 

 

 

Image credits: Instagram

पिता पर लगाया था सनसनीखेज आरोप

स्वाति मालीवाल ने मार्च 2023 में आरोप लगाया कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था। इस आघात ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए प्रेरित किया था।

 

Image credits: Instagram

गीता पर रखती हैं विश्वास

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भक्ति और ज्ञान मार्ग के साथ गीता का सार में सबसे अधिक विश्वास रखती हैं। उनका मानना है कि कर्म ही सब कुछ है।

Image credits: Instagram

बेमिसाल खूबसूरती, हॉर्स राइडिंग का शौक, ऐसी हैं ज्योतिरादित्य की बेटी

4600 करोड़ के महल में रहतेJyotiraditya Scindia,400 कमरे,हीरे जवारात और

अभी और सताएगी गर्मी, UP से गुजरात तक हीटवेव का सितम,जानें तापमान

एंटीलिया में मुकेश अंबानी का सीक्रेट रूम ! इस वजह से है बेहद खास