Utility News
नेशनल क्रश बन चुकी स्वाति मालीवाल के जीवन के कुछ फैक्ट जानते हैं। आप सांसद स्वाति के साथ CMअरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट की। जिसे पार्टी भी स्वीकार कर चुकी है।
इसके बावजूद स्वाती मालिवाल ने अभी तक FIR नहीं दर्ज कराई है। उनके पूर्व पति ने जहां उनकी जान का खतरा बताया है, वहीं उनकी चुप्पी से तमाम सवाल उठने लगे हैं।
CM अरविंद केजरीवाल भी मौन साधे हुए हैं। जिससे बीजेपी हमलावर हो गई है। स्वाती के साथ मारपीट की घटना होने के बाद भी अभी तक FIR नहीं दर्ज कराना चर्चा का विषय बना है।
स्वाति मालिवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को यूपी के गाजियाबाद में हुआ था। उनकी पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर और मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।
स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा से IT ग्रेजुएट स्वाति अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ परिवर्तन NGO से जुड़ीं।
अन्ना हजारे के 2011 में शुरू हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन शामिल रहीं स्वाति 2013 में 'ग्रीनपीस इंडिया' और 20214 में दिल्ली विधायकों संग डेवलपमेंट कंसल्टेंट के रुप में काम किया हैं।
22 साल की उम्र में स्वाति मालीवाल झुग्गी-झोपड़ियों और गांवों में वॉलंटियरिंग करना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने 'एचसीएल' कंपनी की जॉब भी छोड़ दी थी।
2015 में स्वाति मालिवाल को दिल्ली महिला आयोग (DCW) का चीफ बनाया गया। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली स्वाति को पूर्व में रेप तक की धमकियां मिल चुकी हैं।
स्वाति ने आप नेता नवीन जयहिंद से शादी की थी लेकिन 19 फरवरी 2020 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने दिल्ली सीएम के सलाहकार के तौर पर भी काम किया है।
डीसीडब्ल्यू की पूर्व चीफ के मुताबिक 7 साल तक उन्हें टॉक्सिक मैरिज झेलनी पड़ी थी। स्वाती मालिवाल को इसी साल जनवरी 2024 में आप ने राज्यसभा से सांसद बनाया है।
स्वाति मालीवाल ने मार्च 2023 में आरोप लगाया कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था। इस आघात ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए प्रेरित किया था।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भक्ति और ज्ञान मार्ग के साथ गीता का सार में सबसे अधिक विश्वास रखती हैं। उनका मानना है कि कर्म ही सब कुछ है।