Utility News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। कल उनका ग्वालियर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
माधवी राजे, नेपाल राजघराने की राजकुमारी थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। वह बड़े शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
ग्वालियर के सिंधिया परिवार को नेपाल राजघराने से माधवी राजे की शादी का न्यौता भेजा गया था जिसे ग्वालियर राजघराने की ओर से स्वीकार कर लिया गया था।
माधवी राजे की शादी उस वक्त के ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा रहे माधव राज सिंधिया से हुई थी दोनों की शादी 8 मई 1966 में बेहद भाव तरीके से हुई थी।
माधवी राजे की शादी बेहद शाही थी। जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हुई थी। बताया जाता है राजघराने की ये शादी दिल्ली में हुई। जहां मेहमानों के लिए अलग से स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी।
बता दें, सिंधिया परिवार की बहू बनने के बाद राजकुमारी का नाम बदल गया था वह पहले किरण राज लक्ष्मी के नाम से जानी जाती थी बाद में उन्हें माधवी राधे का नाम दिया गया।
ग्वालियर के महाराजा से माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को प्लेन क्रश के दौरान हुआ था वह 1971 में पहली बार संसद पहुंचे थे उन्होंने 26 साल की उम्र में पहली लोकसभा चुनाव जीता।