Utility News

नेपाल की राजकुमारी,शादी के लिए स्पेशल ट्रेन,कुछ ऐसी थी माधवी राजे

Image credits: Instagram

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। कल उनका ग्वालियर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Image credits: Instagram

कौन थी माधवी राजे?

माधवी राजे, नेपाल राजघराने की राजकुमारी थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। वह बड़े शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

Image credits: social media

ग्वालियर भेजा गया नेपाल राजघराने से रिश्ता

ग्वालियर के सिंधिया परिवार को नेपाल राजघराने से माधवी राजे की शादी का न्यौता भेजा गया था जिसे ग्वालियर राजघराने की ओर से स्वीकार कर लिया गया था। 
 

Image credits: Instagram

माधव राज सिंधिया की पत्नी थी माधवी राजे

माधवी राजे की शादी उस वक्त के ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा रहे माधव राज सिंधिया से हुई थी दोनों की शादी 8 मई 1966 में बेहद भाव तरीके से हुई थी।
 

Image credits: Instagram

शादी के लिए आई स्पेशल ट्रेन

माधवी राजे की शादी बेहद शाही थी। जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हुई थी। बताया जाता है राजघराने की ये शादी दिल्ली में हुई। जहां मेहमानों के लिए अलग से स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी। 
 

Image credits: Instagram

शादी बाद बदल गया माधवी राजे का नाम

बता दें, सिंधिया परिवार की बहू बनने के बाद राजकुमारी का नाम बदल गया था वह पहले किरण राज लक्ष्मी के नाम से जानी जाती थी बाद में उन्हें माधवी राधे का नाम दिया गया। 


 

Image credits: Instagram

प्लेन क्रैश में महाराज माधव राज सिंधिया की मौत

ग्वालियर के महाराजा से माधव राज सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को प्लेन क्रश के दौरान हुआ था वह 1971 में पहली बार संसद पहुंचे थे उन्होंने 26 साल की उम्र में पहली लोकसभा चुनाव जीता।

Image credits: social media

Isha Ambani नहीं बिजनेस में बड़ा नाम हैं इन अरबपतियों की बेटियां

Gold Price Today: गोल्ड के दामों पर लगा ब्रेक! इतने रुपए हुआ सस्ता

UP,दिल्ली,राजस्थान में गर्मी से हाहाकार, इन शहरों में बरसी आग

भारत के 5 ऐसे राजनेता जिन्होंने कैंसर को दी मात