4600 करोड़ के महल में रहतेJyotiraditya Scindia,400 कमरे,हीरे जवारात और
Hindi

4600 करोड़ के महल में रहतेJyotiraditya Scindia,400 कमरे,हीरे जवारात और

ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता श्री माधवी राजे का निधन
Hindi

ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता श्री माधवी राजे का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनकी माता माधवी राजे का निधन हो गया है वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थी और एम्स में भर्ती थी। 

Image credits: Instagram
मां संग जय विलास पैलेस में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया
Hindi

मां संग जय विलास पैलेस में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य पत्नीदो बच्चों और मां के साथ जय विलास पैलेस में रहते हैं। जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है। यह महल एंटीलिया से काम नहीं है यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: instagram
शाही महल में लग्जरी लाइफ जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया
Hindi

शाही महल में लग्जरी लाइफ जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य का महल ग्वालियर के आलीशान महल में शुमार है यह खूबसूरत होने के साथ ही यूरोपीय वास्तुकला से प्रेरित है यहां पर इटावाली संगमरमर फारसी कालीन की सजावट देखने को मिलती है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

महल दरबार और अंदरूनी हिस्सों में लगा सोना

जय विलास पैलेस की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महल के अंदरूनी हिस्से और दरबार हॉल में गिल्क के साथ सोने का प्रयोग किया गया है जो देखने में बेहद सुंदर लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

12 लाख 40 हजार 775 वर्ग मीटर में फैला पैलेस

जय विलास पैलेस 1874 में बन कर तैयार हुआ था। यह 12 लाख 40 हजार 775 वर्ग मीटर में फैला है। 146 साल पहले बने भव्य शाही महल में करोड़ों खर्च किए गए थे और इसे बनाने में 12 साल लगे थे। 

Image credits: instagram
Hindi

महल में स्थित 400 कमरे

जय विलास पैलेस में 400 कमरे स्थित है यहां जाना किसी भूल भुलैया से काम नहीं है इस महल की दूसरी मंजिल पर हीरे जवारत लगे हुए हैं जिसे दरबार हॉल के नाम से जाना जाता है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

जय विलास पैलेस में लगा दुनिया का सबसे बड़ाझूमर

जय विलास पैलेस में दुनिया का सबसे बड़ा साढ़े तीन किलो का झूमर लगा है जिसे हाथियों पर बैठकर लटकाया गया था ऐसा करने में कारीगरों को लगभग 15 से 20 दिन लगे थे।

Image credits: instagram
Hindi

गेस्ट को सोने चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है भोजन

जय विलास पैलेस में मेहमानों का स्वागत दरबार हॉल में किया जाता है यहां पर रॉयल डाइनिंग के साथ लग्जरी सुविधाएं हैं यहां सोने चांदी के बर्तनों के साथ सोने की ट्रेन खाना परोसती है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीलिया से से कम नहीं जय विलास पैलेस

एंटीलिया भले दुनिया का सबसे महंगा घर हो लेकिन जब बात रॉयलिटी की आती है तो जय विलास पैलेस हर किसी को पीछे छोड़ देता है इस घर की कीमत 4600 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram

अभी और सताएगी गर्मी, UP से गुजरात तक हीटवेव का सितम,जानें तापमान

भारत में विधवा होने के बाद 'राजमाता'बनीं नेपाल राजघराने की ये प्रिसेंज

नेपाल की राजकुमारी,शादी के लिए स्पेशल ट्रेन,कुछ ऐसी थी माधवी राजे

Isha Ambani नहीं बिजनेस में बड़ा नाम हैं इन अरबपतियों की बेटियां