Utility News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनकी माता माधवी राजे का निधन हो गया है वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थी और एम्स में भर्ती थी।
ज्योतिरादित्य पत्नीदो बच्चों और मां के साथ जय विलास पैलेस में रहते हैं। जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है। यह महल एंटीलिया से काम नहीं है यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
ज्योतिरादित्य का महल ग्वालियर के आलीशान महल में शुमार है यह खूबसूरत होने के साथ ही यूरोपीय वास्तुकला से प्रेरित है यहां पर इटावाली संगमरमर फारसी कालीन की सजावट देखने को मिलती है।
जय विलास पैलेस की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महल के अंदरूनी हिस्से और दरबार हॉल में गिल्क के साथ सोने का प्रयोग किया गया है जो देखने में बेहद सुंदर लगता है।
जय विलास पैलेस 1874 में बन कर तैयार हुआ था। यह 12 लाख 40 हजार 775 वर्ग मीटर में फैला है। 146 साल पहले बने भव्य शाही महल में करोड़ों खर्च किए गए थे और इसे बनाने में 12 साल लगे थे।
जय विलास पैलेस में 400 कमरे स्थित है यहां जाना किसी भूल भुलैया से काम नहीं है इस महल की दूसरी मंजिल पर हीरे जवारत लगे हुए हैं जिसे दरबार हॉल के नाम से जाना जाता है।
जय विलास पैलेस में दुनिया का सबसे बड़ा साढ़े तीन किलो का झूमर लगा है जिसे हाथियों पर बैठकर लटकाया गया था ऐसा करने में कारीगरों को लगभग 15 से 20 दिन लगे थे।
जय विलास पैलेस में मेहमानों का स्वागत दरबार हॉल में किया जाता है यहां पर रॉयल डाइनिंग के साथ लग्जरी सुविधाएं हैं यहां सोने चांदी के बर्तनों के साथ सोने की ट्रेन खाना परोसती है।
एंटीलिया भले दुनिया का सबसे महंगा घर हो लेकिन जब बात रॉयलिटी की आती है तो जय विलास पैलेस हर किसी को पीछे छोड़ देता है इस घर की कीमत 4600 करोड़ रुपए है।