Utility News
इंडियन आर्मी में अफसर बनने का शानदार मौका है। सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।
योग्य कैंडिडेट इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट amcsscentry.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई प्रॉसेस 16 जुलाई 2024 से शुरू होगा।
अगर आप भी आर्मी ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) बनने का सपना देख रहे हैं तो 4 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले चेक यहां डिटेल चेक करें।
इंडियन आर्मी ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के कुल 450 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसमें 338 पुरुष और 112 महिला कैंडिडेटों की भर्ती की जानी है।
AFMS में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत मेडिकल ऑफिसर (MO) पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से MBBS/PG डिग्री होनी चाहिए।
इंडियन आर्मी के इन पोसट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में एMBBS या PG डिग्री होल्डर्स की मैक्सिमम आयु सीमा 30 वर्ष और PG डिग्री होल्डर्स की मैक्सिमम एज लिमिट 35 वर्ष होनी चाहिए।
इंडियन आर्मी के इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये देने होंगे। एप्लीकेशन फीस का दिए गए गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना है।
अगर कोई कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए चयनित होता है तो उसे सैलरी के तौर पर हर महीने करीब 85,000 रुपये दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विस की वेबसाइड पर जाएं।
जो कैंडिडेट इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं, उनका सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।