Utility News
बिल्ड योर ड्रीम (BYD) चीन की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी है। वह अपनी atto 3 electric suv के लिए दो नए ट्रिम लॉन्च कर चर्चा में है।
BYD Atto 3 का नया वेरिएंट इलेक्ट्रिक एसयूवी का एंट्री लेवल मॉडल होगा। मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले नई कार में 50kWh का छोटा बैटरी पैक मिलेगा।
नए एंट्री-लेवल वेरिएंट में 7 किलोवॉट का होम चार्जर और 3 किलोवॉट का पोर्टेबल चार्जर मिलेगा।
इस इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC और हिल डिसेंट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
एसयूवी के नये वेरिएंट में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी होगा।
BYD Atto 3 के नए वेरिएंट को बोल्डर ग्रे, स्काई व्हाईट, पार्कर रेड और सर्फ ब्लू में खरीदा जा सकता है।
मौजूदा समय में BYD Atto 3 मॉडल लाइनअप का एक बेस और दूसरा स्पेशल एडिशन आता है। 33.99 लाख में बेस मॉडल और स्पेशल एडिशन 34.49 लाख रुपये का है।
नए एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कुछ शोरूम पर इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।