Utility News

इधर सोचा...उधर चलने लगेंगे डिवाइस, अब जगी 1 बड़ी उम्मीद

Image credits: x

इंसानों के दिमाग से जुड़ी तकनीक पर काम

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की न्यूरल इंटरफेस टेक्नोलॉजी कम्पनी न्यूरालिंक (Neuralink) इंसानों के दिमाग से जुड़ी तकनीक पर काम कर रही है।

Image credits: x

Neuralink रिकॉर्ड करती है ब्रेन की सक्रियता

इंसान के दिमाग में फिट किए जाने पर Neuralink Chip दिमाग की सक्रियता रिकॉर्ड करने के साथ उस पर असर भी डालेगी।

Image credits: x

दूसरे रोगी में ब्रेन चिप लगाने की तैयारी

न्यूरालिंक ने कुछ समय पहले एक ह्यूमन के दिमाग में ब्रेन चिप फिट किया था। अब दूसरे रोगी को ब्रेन चिप लगाने की तैयारी है। 

Image credits: x

सप्ताह भर के अंदर परीक्षण करने का लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क कहते हैं कि न्यूरालिंक दूसरे रोगी का टेस्ट करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सप्ताह भर के अंदर सभी परीक्षण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Image credits: x

क्या है न्यूरालिंक चिप?

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड माइक्रो चिप न्यूरालिंक ब्रेन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के साथ पढ़ सकती है। मन के विचारों को भी पढ़ सकती है। दिमागी अक्षमता दूर करने में मददगार।
 

Image credits: x

कैसे काम करेगी तकनीक?

न्यूरालिंक दो तरह के उपकरण पर काम कर रही है। पहली में सिक्के के आकार के चिप को इंसान के दिमाग में लगाया जाएगा। 

Image credits: Twitter@Not Elon Musk

दिमाग के अलग-अलग हिस्सों तक जाएंगे तार

सिक्के के आकार के चिप में बालों से भी पतले तार होंगे, जो दिमाग के अलग-अलग हिस्सों तक जाएंगे। इनसे मिला डेटा चिप से होता हुआ कंप्यूटर्स तक जाएगा। फिर उस पर शोध होगा।

Image credits: Social Media

रोबोट सुई से दिमाग में सिलेगा चिप के तार

दूसरे में एक रोबोट सुई की मदद से न्यूरालिंक चिप के तार को दिगाम में सिलेगा। दावा है कि यह प्रक्रिया लेसिक सर्जरी जैसी आसान होगी। 

Image credits: Pinterest

9 लाख रुपए सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक SUV कार, जानें क्या हैं खास फीचर

जानें बजट पेश करने की टाइमिंग क्यों बदली? पहले थी 5 PM अब है 11 AM

मुझे सुंदर स्त्रियां चाहिए..शख्स के सवाल पर जानें क्या बोलें प्रेमानंद

लेटेस्ट ऑफरः 50,000 में लाएं ये EV स्कूटर,सिंगल चार्ज पर 100KM की रेंज