Utility News
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की न्यूरल इंटरफेस टेक्नोलॉजी कम्पनी न्यूरालिंक (Neuralink) इंसानों के दिमाग से जुड़ी तकनीक पर काम कर रही है।
इंसान के दिमाग में फिट किए जाने पर Neuralink Chip दिमाग की सक्रियता रिकॉर्ड करने के साथ उस पर असर भी डालेगी।
न्यूरालिंक ने कुछ समय पहले एक ह्यूमन के दिमाग में ब्रेन चिप फिट किया था। अब दूसरे रोगी को ब्रेन चिप लगाने की तैयारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क कहते हैं कि न्यूरालिंक दूसरे रोगी का टेस्ट करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सप्ताह भर के अंदर सभी परीक्षण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड माइक्रो चिप न्यूरालिंक ब्रेन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के साथ पढ़ सकती है। मन के विचारों को भी पढ़ सकती है। दिमागी अक्षमता दूर करने में मददगार।
न्यूरालिंक दो तरह के उपकरण पर काम कर रही है। पहली में सिक्के के आकार के चिप को इंसान के दिमाग में लगाया जाएगा।
सिक्के के आकार के चिप में बालों से भी पतले तार होंगे, जो दिमाग के अलग-अलग हिस्सों तक जाएंगे। इनसे मिला डेटा चिप से होता हुआ कंप्यूटर्स तक जाएगा। फिर उस पर शोध होगा।
दूसरे में एक रोबोट सुई की मदद से न्यूरालिंक चिप के तार को दिगाम में सिलेगा। दावा है कि यह प्रक्रिया लेसिक सर्जरी जैसी आसान होगी।