Utility News

पुरुष होकर भी अलग-अलग मर्दों से संबंध...सवाल पर बोलें प्रेमानंद महाराज

Image credits: facebook

एक शख्स ने पूछा अजीब सवाल

भगवान कृष्ण और राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज के दरबार में लोग अपने सवाल पूछते हैं। हाल ही में एक शख्स ने भी उनसे एक अजीब सवाल पूछा।
 

Image credits: facebook

मर्दो से संबंध

शख्स ने कहा कि वह मर्द है, फिर भी उसका आकर्षण पुरुषों के प्रति होता है। अलग-अलग पुरुषों के साथ डेली यौनाचार करता था। अब इससे निकलना चाहता हूॅं।
 

Image credits: facebook

शख्स ने पूछा-'काम' से निकलने का मार्ग

शख्स ने आगे कहा कि आपसे प्रेरित होकर कुछ समय से इससे दूर हूॅं। फिर मन नहीं मानता। परिवार से तलाक की नौबत है। इससे निकलने का मार्ग बताएं।

Image credits: facebook

पाप से दूर होने में प्रेमानंद महाराज से मांगी मदद

शख्स ने यह भी कहा कि मैंने यह संकल्प लिया है कि शरीर को 2 महीने तक पवित्र रखूंगा। फिर आपके दर्शन करने आऊंगा। ताकि यह प्रेरणा मुझे पाप से दूर रखने में मदद करे।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज ने की शख्स की तारीफ

प्रेमानंद महाराज ने शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि आपके अंदर अभी आत्मबल बचा है। तभी भरी सभा में अपनी बात रख रहे हैं। अपनी कमी बताने की हिम्मत सब में नहीं होती।
 

Image credits: Instagram

कहा-सबका जीवन कुछ ऐसा ही

वह आगे कहते हैं कि इसमें आपकी गलती नहीं, बल्कि पूरी सृष्टि में काम का तांडव चल रहा है। कई लोग चुप्पी साधे हैं, तुम मुखर हुए। सबका जीवन कुछ ऐसा ही है।
 

Image credits: Instagram

काम किसी को नहीं बख्शता

प्रेमानंद जी कहते हैं कि काम किसी को बख्शता नहीं है। सिवाय उसके जो भगवान को आश्रय मानकर भजन करता है। 

Image credits: Instagram

कभी काम से नहीं मिलती तृप्ति

महाराज जी ने कहा कि काम सुख बुद्धि के कारण होता है और उस शख्स से पूछा कि क्या आज तक तृप्ति हुई? शख्स ने नहीं में जवाब दिया। 

Image credits: Instagram

वहां सुख नहीं

प्रेमानंद जी ने कहा कि इसका मतलब है कि वहां सुख है ही नहीं। शरीर में मल, मूत्र के द्वार हैं। कुछ भी खाओ—पीओ। कुछ ही घंटे में मल मूत्र बन जाता है। 

Image credits: facebook

संतानो​त्पत्ति के लिए काम का आदर

वह कहते हैं कि संयम के द्वारा सिर्फ संतानो​त्पत्ति के लिए काम का आदर किया गया है। 

Image credits: facebook

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Image credits: facebook

सरकारी स्कीम: पोस्ट आफिस की इस स्कीम पर FD से तगड़ा ब्याज, जानें क्या?

इधर सोचा...उधर चलने लगेंगे डिवाइस, अब जगी 1 बड़ी उम्मीद

9 लाख रुपए सस्ती हुई ये इलेक्ट्रिक SUV कार, जानें क्या हैं खास फीचर

जानें बजट पेश करने की टाइमिंग क्यों बदली? पहले थी 5 PM अब है 11 AM