सितंबर 2024 से कई नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर होगा। जानें GST फाइलिंग, आधार अपडेट, क्रेडिट कार्ड नियम और LPG सिलेंडर समेत 7 बदलावों के बारे में।
GST रूल 10A के अनुसार वैलिड बैंक एकाउंट डिटेल नहीं देने वाले GST टैक्स पेयर्स 1 सितंबर से GST अधिकारियों के पास आउटवर्ड सप्लाई रिटर्न GSTR-1 दाखिल नहीं कर पाएंगे।
टैक्सपेयर्स को रजिस्ट्रेशन डेट से 30 दिनों में या फॉर्म GSTR-1 में माल या सर्विस या दोनों की आउटवर्ड सप्लाई डिटेल या IFF यूज से पहले,जो भी पहले हो वैलिड बैंक एकाउंट डिटेल जरूरी है।
अगर आप सितंबर में आधार कार्ड में कोई अपडेट कराना चाहते हैं तो जान लें कि 14 सितंबर 2024 तक इसे फ्री में करा सकते हैं। इसके बाद आधार में कोई अपडेट कराने पर चार्ज देना होगा।
1 सितंबर से IDFC और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के कुछ रूल बदल जाएंगे। IDFC के मिनिमम आउटस्टैंडिंग एमाउंट और ड्यू पेमेंट रूल बदलेंगे। वहीं, HDFC के कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम बदलेंगे।
हर महीने की 01 तारीख को आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में देखना होगा कि 01 सितंबर को रसोई गैस की कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं।
LPG के अलावा हर महीने की पहली तारीख को एविएशन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होता है।
01 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL से 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज को ब्लाक करने काे कहा है।
फर्जी कॉल रोकने के लिए 140 मोबाइल नंबर सिरीज की टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ( DLT ) पर शिफ्ट किया जाएगा।
सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्मीद है कि 3% महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। अभी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा है।