Utility News

01 सितंबर से होंगे ये 7 बदलाव, आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

Image credits: Twitter

जाने तीन दिन बाद क्या-क्या बदलने वाला है?

सितंबर 2024 से कई नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर होगा। जानें GST फाइलिंग, आधार अपडेट, क्रेडिट कार्ड नियम और LPG सिलेंडर समेत 7 बदलावों के बारे में।

Image credits: Twitter

1.GST फाइलिंग के नियम

GST रूल 10A के अनुसार  वैलिड बैंक एकाउंट डिटेल नहीं देने वाले GST टैक्स पेयर्स 1 सितंबर से GST अधिकारियों के पास आउटवर्ड सप्लाई रिटर्न GSTR-1 दाखिल नहीं कर पाएंगे। 

 

 

 

Image credits: Twitter

टैक्सपेयर्स को करना होगा ये काम

टैक्सपेयर्स को रजिस्ट्रेशन डेट से 30 दिनों में या फॉर्म GSTR-1 में माल या सर्विस या दोनों की आउटवर्ड सप्लाई डिटेल या IFF यूज से पहले,जो भी पहले हो वैलिड बैंक एकाउंट डिटेल जरूरी है।

Image credits: Twitter

2. आधार कार्ड अपडेट

अगर आप सितंबर में आधार कार्ड में कोई अपडेट कराना चाहते हैं तो जान लें कि 14 सितंबर 2024 तक इसे फ्री में करा सकते हैं। इसके बाद आधार में कोई अपडेट कराने पर चार्ज देना होगा।
 

 

Image credits: Twitter

3. क्रेडिट कार्ड नियम

1 सितंबर से IDFC और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के कुछ रूल बदल जाएंगे। IDFC के मिनिमम आउटस्टैंडिंग एमाउंट और ड्यू पेमेंट रूल बदलेंगे। वहीं, HDFC के कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम बदलेंगे।

Image credits: Twitter

4. LPG एलपीजी सिलेंडर की प्राइज बदलेंगे

हर महीने की 01 तारीख को आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में देखना होगा कि 01 सितंबर को रसोई गैस की कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं।
 

Image credits: Twitter

5. ATF, CNG-PNG के रेट्स

LPG के अलावा हर महीने की पहली तारीख को एविएशन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होता है।

Image credits: Twitter

6. फर्जी कॉल से जुड़ा नियम

01 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL से  30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज को ब्लाक करने काे कहा है।

 

Image credits: Twitter

कैसे लगेगी फेंक काॅल पर रोक

फर्जी कॉल रोकने के लिए 140 मोबाइल नंबर सिरीज की टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ( DLT ) पर शिफ्ट किया जाएगा।  

Image credits: Twitter

7. महंगाई भत्ता

 सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्‍मीद है कि 3% महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। अभी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा है।

Image credits: Twitter

जीवन में दुख आने के असली कारण, प्रेमानंद महाराज से जानें

योगी आदित्यनाथ के 9 बड़े बयान, 'बंटेंगे तो कटेंगे' से पाकिस्तान तक

BSNL 4G सिम लेने से पहले चेक करें एरिया का नेटवर्क, ये है आसान ट्रिक

यूट्यूब का बड़ा फैसला: इंडियन यूजर्स को लगा तगड़ा झटका-जानें पूरी खबर