Utility News

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए डायल करें 160, जाने इसके मायने

Image credits: Twitter

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड रोकने के एक्टिव हुई गर्वनमेंट

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए सरकार जल्द ही 160 से शुरू होने वाली नई 10-अंकीय फ़ोन नंबर सिरीज शुरू करेगी। यह सिस्टम वैलिड कॉल की पहचान करना और फ्रॉड को रोकना आसान बनाएगा।

Image credits: Twitter

DoT की क्या है नए नंबरिंग सिस्टम स्कीम?

DoT ने आधिकारिक संस्थाओं से आने वाली कॉल्स को पहचानने और उन पर भरोसा करने के लिए इस नए नंबरिंग सिस्टम की योजना बनाई है। इसकी घोषणा मई में की गई थी। इसे जल्द ही लागू किया जाना है।

 

Image credits: Twitter

नए सिस्टम के क्या हैं बेनीफिट?

एक बार इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद धोखेबाजों के लिए फ्रॉड करना बेहद मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि उपभोक्ता वैलिड और फर्जी कॉल्स के बीच आसानी से अंतर कर पाएंगे।


 

Image credits: Twitter

160 सीरीज का यूज शुरुआत में कौन-कौन करेगा इस्तेमाल?

इस सिस्टम के तहत 160 सीरीज का यूज शुरुआत में RBI, SEBI, IRDAI और पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा रेगुलेटेड ऑर्गेनाईजेशन की ओर से किया जाएगा।
 

Image credits: Twitter

डिजिटल सिक्योरिटी में क्या होगा बदलाव?

DoT के अनुसार एक स्टैंडर्डराइज्ड नंबरिंग फॉर्मेट कंस्यूमर्स को फ्रॉड संस्थाओं को पहचानने और इग्नोर करने में मदद करेगा,जो निवेश चाहने वाली या पर्सनल डिटेल निकालने की कोशिश करती हैं।

 

Image credits: Twitter

इस नंबरिंग सिस्टम से जुड़ेंगे अन्य सेक्टर

फ्यूचर में इस नंबरिंग सिस्टम में बैंक, अन्य फाईनेंसियल इंस्टीट्यूट व टेलीकॉम प्रोवाइडर भी शामिल होंगे। गर्वनमेंट एंड रेगुलेटर्स अनवांटेड व स्पैम कॉल्स पर हाई पेनॉल्टी लगा सकता है।

 

 

Image credits: Twitter

TRAI प्रमोशनल कॉल्स के लिए क्या किया?

 TRAI प्रमोशनल कॉल्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मौजूदा 140 सीरीज को एक नए प्लेटफॉर्म पर ले जा रहा है और एक डिजिटल सहमति वेरीफिकेशन प्रॉसेस को लागू कर रहा है।

 

Image credits: Twitter

नए नंबर का कैसा होगा प्रारूप?

नए नंबर "1600ABCXXX" प्रारूप का पालन करेंगे, जहां "AB" दूरसंचार सर्किल को दर्शाएगा (जैसे दिल्ली के लिए 11 या मुंबई के लिए 22), और "C" दूरसंचार ऑपरेटर का कोड दिखाएगा।

 

Image credits: Twitter

इस नए सिस्टम के आने से क्या होगा सुधार?

इस नए सिस्टम के आने से ऑनलाइन बैंकिंग और फाईनेंसियल सिक्योरिटी में सुधार होगा, जिससे कंज्यूमर अपनी फाईनेंसियल डिटेल के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे। 

Image credits: Twitter

01 सितंबर से होंगे ये 7 बदलाव, आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

जीवन में दुख आने के असली कारण, प्रेमानंद महाराज से जानें

योगी आदित्यनाथ के 9 बड़े बयान, 'बंटेंगे तो कटेंगे' से पाकिस्तान तक

BSNL 4G सिम लेने से पहले चेक करें एरिया का नेटवर्क, ये है आसान ट्रिक