Utility News
ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए सरकार जल्द ही 160 से शुरू होने वाली नई 10-अंकीय फ़ोन नंबर सिरीज शुरू करेगी। यह सिस्टम वैलिड कॉल की पहचान करना और फ्रॉड को रोकना आसान बनाएगा।
DoT ने आधिकारिक संस्थाओं से आने वाली कॉल्स को पहचानने और उन पर भरोसा करने के लिए इस नए नंबरिंग सिस्टम की योजना बनाई है। इसकी घोषणा मई में की गई थी। इसे जल्द ही लागू किया जाना है।
एक बार इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद धोखेबाजों के लिए फ्रॉड करना बेहद मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि उपभोक्ता वैलिड और फर्जी कॉल्स के बीच आसानी से अंतर कर पाएंगे।
इस सिस्टम के तहत 160 सीरीज का यूज शुरुआत में RBI, SEBI, IRDAI और पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा रेगुलेटेड ऑर्गेनाईजेशन की ओर से किया जाएगा।
DoT के अनुसार एक स्टैंडर्डराइज्ड नंबरिंग फॉर्मेट कंस्यूमर्स को फ्रॉड संस्थाओं को पहचानने और इग्नोर करने में मदद करेगा,जो निवेश चाहने वाली या पर्सनल डिटेल निकालने की कोशिश करती हैं।
फ्यूचर में इस नंबरिंग सिस्टम में बैंक, अन्य फाईनेंसियल इंस्टीट्यूट व टेलीकॉम प्रोवाइडर भी शामिल होंगे। गर्वनमेंट एंड रेगुलेटर्स अनवांटेड व स्पैम कॉल्स पर हाई पेनॉल्टी लगा सकता है।
TRAI प्रमोशनल कॉल्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मौजूदा 140 सीरीज को एक नए प्लेटफॉर्म पर ले जा रहा है और एक डिजिटल सहमति वेरीफिकेशन प्रॉसेस को लागू कर रहा है।
नए नंबर "1600ABCXXX" प्रारूप का पालन करेंगे, जहां "AB" दूरसंचार सर्किल को दर्शाएगा (जैसे दिल्ली के लिए 11 या मुंबई के लिए 22), और "C" दूरसंचार ऑपरेटर का कोड दिखाएगा।
इस नए सिस्टम के आने से ऑनलाइन बैंकिंग और फाईनेंसियल सिक्योरिटी में सुधार होगा, जिससे कंज्यूमर अपनी फाईनेंसियल डिटेल के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे।