Utility News

इन 2 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड रुल किए चेंज, जाने क्या होगा आप पर असर

Image credits: iSTOCK

HDFC बैंक ने किए ये अहम बदलाव

HDFC बैंक 01 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट तय करेगा। अब टेलीकॉम-केबल ट्रांजैक्शन पर हर महीने 2,000 पॉइंट की लिमिट लागू होगी। जानें अन्य चेंजेज के बारे में।

Image credits: iSTOCK

इससे कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव

बैंक का ये कदम विभिन्न खर्च कैटेगरी में रिवॉर्ड संचय (Accumulation) को रेगुलेट करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

Image credits: iSTOCK

टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर भी लगेगी लिमिट

बैंक ने टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय की है। 1 सितंबर से इन ट्रांजैक्शन पर भी हर महीने 2,000 पॉइंट की लागू लागू होगी।

Image credits: iSTOCK

कैसे ट्रैक किए जाते हैं ट्रांजेक्शन?

यह ट्रांजैक्शन एक विशेष मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) के तहत ट्रैक किए जाते हैं और यह लिमिट क्रेडिट कार्ड के उचित उपयोग को सुनिश्चित करती है।
 

Image credits: iSTOCK

थर्ड-पार्टी एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे

HDFC बैंक ने एक और बड़ा बदलाव किया है। 1 सितंबर से थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशन पेमेंट के लिए कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे।

Image credits: iSTOCK

इस बदलाव का उद्देश्य क्या है?

इस बदलाव का उद्देश्य ऑफिसियल चैनलों के माध्यम से सीधे पेमेंट को प्रोत्साहित करना है। योग्य ट्रांजेक्शन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट की वेबसाइट या POS मशीनों के माध्यम से किए जाने चाहिए।
 

Image credits: iSTOCK

IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलाव

01 सितंबर से IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड रूल्स चेंज करेगा। बैंक ड्यू मिनिमम एमाउंट को कम करेगा। पेमेंट ड्यू डेट को 18 से घटाकर 15 दिन करेगा। इससे फाईनेंसियल डिस्प्लीन बढ़ेगा।
 

Image credits: iSTOCK

NPCI ने बैंकों को दिए क्या निर्देश?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड पॉइंट और लाभों में इंश्योर क्वालिटी फिक्स करें।
 

Image credits: iSTOCK

UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड कर सकेंगे यूज

1 सितंबर से UPI व अन्य प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के लिए रुपे क्रेडिटकार्ड यूज करने वालों को अन्य पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के क्रेडिटकार्ड यूज करने वालों के समान रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

 

Image credits: iSTOCK

कस्टमर्स को किसका रखना होगा ध्यान?

ये नए रूल व चेंजिंग ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड यूज को और भी स्ट्रैटजिक बना देंगे। ग्राहकों को अब रिवॉर्ड पॉइंट्स का मैक्सिमम लाभ लेने के लिए खर्च आदतों पर ध्यान देना पड़ेगा।

Image credits: iSTOCK

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए डायल करें 160, जाने इसके मायने

01 सितंबर से होंगे ये 7 बदलाव, आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

जीवन में दुख आने के असली कारण, प्रेमानंद महाराज से जानें

योगी आदित्यनाथ के 9 बड़े बयान, 'बंटेंगे तो कटेंगे' से पाकिस्तान तक