Utility News
HDFC बैंक 01 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट तय करेगा। अब टेलीकॉम-केबल ट्रांजैक्शन पर हर महीने 2,000 पॉइंट की लिमिट लागू होगी। जानें अन्य चेंजेज के बारे में।
बैंक का ये कदम विभिन्न खर्च कैटेगरी में रिवॉर्ड संचय (Accumulation) को रेगुलेट करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बैंक ने टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय की है। 1 सितंबर से इन ट्रांजैक्शन पर भी हर महीने 2,000 पॉइंट की लागू लागू होगी।
यह ट्रांजैक्शन एक विशेष मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) के तहत ट्रैक किए जाते हैं और यह लिमिट क्रेडिट कार्ड के उचित उपयोग को सुनिश्चित करती है।
HDFC बैंक ने एक और बड़ा बदलाव किया है। 1 सितंबर से थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशन पेमेंट के लिए कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे।
इस बदलाव का उद्देश्य ऑफिसियल चैनलों के माध्यम से सीधे पेमेंट को प्रोत्साहित करना है। योग्य ट्रांजेक्शन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट की वेबसाइट या POS मशीनों के माध्यम से किए जाने चाहिए।
01 सितंबर से IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड रूल्स चेंज करेगा। बैंक ड्यू मिनिमम एमाउंट को कम करेगा। पेमेंट ड्यू डेट को 18 से घटाकर 15 दिन करेगा। इससे फाईनेंसियल डिस्प्लीन बढ़ेगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड पॉइंट और लाभों में इंश्योर क्वालिटी फिक्स करें।
1 सितंबर से UPI व अन्य प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के लिए रुपे क्रेडिटकार्ड यूज करने वालों को अन्य पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के क्रेडिटकार्ड यूज करने वालों के समान रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
ये नए रूल व चेंजिंग ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड यूज को और भी स्ट्रैटजिक बना देंगे। ग्राहकों को अब रिवॉर्ड पॉइंट्स का मैक्सिमम लाभ लेने के लिए खर्च आदतों पर ध्यान देना पड़ेगा।