लेटेस्ट ऑफरः Airtel 30 डे वैलिडिटी वाले 3 प्लान, जाने इनके बेनीफिट
Hindi

लेटेस्ट ऑफरः Airtel 30 डे वैलिडिटी वाले 3 प्लान, जाने इनके बेनीफिट

ये हैं तीन मंथली प्रीपेड प्लान
Hindi

ये हैं तीन मंथली प्रीपेड प्लान

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती Airtel के पास 3 प्रीपेड प्लान हैं, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान 219 रुपये, 355 रुपए से 589 रुपये तक के हैं।

Image credits: iSTOCK
कब से शुरू हुए 30 दिन वाले वैलिडिटी प्लान?
Hindi

कब से शुरू हुए 30 दिन वाले वैलिडिटी प्लान?

टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा 30-दिन की स्कीमें तब शुरू की गईं जब ट्राई ने उन्हें यूजर्स को 30 दिन और एक महीने की वैलिडिटी प्रदान करने वाले प्लान शामिल करने के लिए कहा।

 

 

Image credits: iSTOCK
क्या इनमें  5G का बेनीफिट मिलेगा?
Hindi

क्या इनमें  5G का बेनीफिट मिलेगा?

इनमें से किसी भी प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G नहीं मिलता है। इसलिए अगर आप 5G चाहते हैं, तो उसकी सुविधा इसमें नहीं मिलेगी। 
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

Airtel का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS मिलते हैं।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

मिलेगा ये एक्स्ट्रा बेनीफिट

इसके अलावा 2 Airtel थैंक्स बेनीफिट फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक मिलते हैं। एयरटेल इस प्लान के साथ 5 रुपये का टॉकटाइम भी बंडल करता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

Airtel का 355 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel के 355 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की भी 30 दिनों की वैलिडिटी है। इस प्लान के साथ यूज़र को 25GB एकमुश्त डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं।

 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इसमें क्या मिलेगा एक्स्ट्रा लाभ?

इस प्लान के साथ Airtel थैंक्स के तहत अपोलो 24|7 सर्किल, विंक पर मुफ़्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक जैसे लाभ मिलते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Airtel का 589 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel के 589 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा अपोलो 24|7 सर्किल, मुफ़्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक हैं।

Image credits: iSTOCK

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च? जिसने कहा-जल्द ही भारत में कुछ 'बड़ा'...

स्‍वतंत्रता दिवस: तिरंगे के बारे में 9 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

स्वतंत्रता दिवस: घर पर तिरंगा फहराते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान

अब बढ़ेगी EMI! MCLR रेट बढ़ने से इन 3 बैंकों से लोन लेना होगा महंगा