देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती Airtel के पास 3 प्रीपेड प्लान हैं, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान 219 रुपये, 355 रुपए से 589 रुपये तक के हैं।
टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा 30-दिन की स्कीमें तब शुरू की गईं जब ट्राई ने उन्हें यूजर्स को 30 दिन और एक महीने की वैलिडिटी प्रदान करने वाले प्लान शामिल करने के लिए कहा।
इनमें से किसी भी प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G नहीं मिलता है। इसलिए अगर आप 5G चाहते हैं, तो उसकी सुविधा इसमें नहीं मिलेगी।
Airtel का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS मिलते हैं।
इसके अलावा 2 Airtel थैंक्स बेनीफिट फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक मिलते हैं। एयरटेल इस प्लान के साथ 5 रुपये का टॉकटाइम भी बंडल करता है।
Airtel के 355 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की भी 30 दिनों की वैलिडिटी है। इस प्लान के साथ यूज़र को 25GB एकमुश्त डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं।
इस प्लान के साथ Airtel थैंक्स के तहत अपोलो 24|7 सर्किल, विंक पर मुफ़्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक जैसे लाभ मिलते हैं।
Airtel के 589 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा अपोलो 24|7 सर्किल, मुफ़्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक हैं।