Hindi

स्वतंत्रता दिवस: घर पर तिरंगा फहराते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान

Hindi

क्षतिग्रस्त ध्वज न फहराएं

राष्ट्रीय ध्वज सम्मान की स्थिति में हो। क्षतिग्रस्त या अस्त-व्यस्त राष्ट्रीय ध्वज फहराना नहीं चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

केसरिया हिस्सा ऊपर रखें

तिरंगे का केसरिया रंग हमेशा ऊपर की ओर होना चाहिए, जबकि हरा रंग नीचे की ओर होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

झुकना नहीं चाहिए राष्ट्रीय ध्वज

अव्यवस्थित राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाना चाहिए और तिरंगा किसी व्यक्ति या चीज की सलामी में झुकाया नहीं जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किसी अन्य झंडे के साथ न फहराएं

राष्ट्रीय ध्वज के साथ या उससे ऊँचा या बराबर कोई झंडा नहीं लगाना चाहिए। 
 

Image credits: Getty
Hindi

सजावट के लिए यूज नहीं

राष्ट्रीय ध्वज का यूज तोरण या किसी अन्य सजावट के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

तिरंगे को जमीन पर न गिरने दें

तिरंगे को जमीन, फर्श या पानी के सम्पर्क में आने से बचाना चाहिए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मंच पर मत लपेटे

राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे से किसी भी वक्ता के मेज को ढकना या मंच को लपेटना नहीं चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

वस्त्रों में अनुचित प्रयोग न करें

तिरंगे को ऐसे किसी पहनावे में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए, जो कपड़ा कोई भी व्यक्ति कमर के नीचे पहनता है। इसका रूमाल, नैपकिन या अंतःवस्त्र के रूप में भी यूज नहीं करना चाहिए।
 

Image credits: Shutterstock
Hindi

वस्तुओं को लपेटने में यूज नहीं

राष्ट्रीय ध्वज का यूज वस्तुओं को लपटने और वितरित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

वाहनों को ढकने के लिए न करें यूज

तिरंगे को वाहन के किनारों, पिछले या अगले भाग को ढकने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Image credits: social media

अब बढ़ेगी EMI! MCLR रेट बढ़ने से इन 3 बैंकों से लोन लेना होगा महंगा

लेटेस्ट ऑफरः Jio के इस प्लान में फ्री मिलेगा Amazon Prime का मजा

ISRO से बिना फीस के AI, MLकोर्स करने का सुनहरा मौका, जल्दी करें अप्लाई

प्रेमानंद महाराज ने बताया-श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान जरूरी क्यों?