Utility News

अब बढ़ेगी EMI! MCLR रेट बढ़ने से इन 3 बैंकों से लोन लेना होगा महंगा

Image credits: iSTOCK

पब्लिक सेक्टर की 3 प्रमुख बैंकों नके मार्जिनल कास्ट कब से होंगे लागू?

पब्लिक सेक्टर की 3 प्रमुख बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और केनरा बैंक ने फंड आधारित उधार दरों (MCLR) की मार्जिनल कास्ट में बढ़ोत्तरी की है, जो 10 और 12 अगस्त से लागू होगी।

Image credits: iSTOCK

इसका मतलब क्या है?

इसका मतलब यह है कि कस्टमर्स और बिजिनेस दोनों के लिए उधार लेना थोड़ा अधिक महंगा हो जाएगा क्योंकि ये परिवर्तन विभिन्न लोन पीरियड्स को प्रभावित करेंगे।
 

Image credits: iSTOCK

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) MCLR रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा 12 अगस्त से कुछ निश्चित ऋण अवधि के लिए अपनी संशोधित एमसीएलआर दरें लागू करेगा।
 

Image credits: iSTOCK

UCO बैंक MCLR रेट

यूको बैंक 10 अगस्त से चयनित अवधि के लिए अपनी उधार दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी करेगा।
 

Image credits: iSTOCK

केनरा बैंक MCLR रेट

इस बीच, केनरा बैंक 12 अगस्त से शुरू होने वाले सभी लोन पीरियड के लिए अपने MCLR में 5 आधार अंक की वृद्धि करेगा।

 

Image credits: iSTOCK

किस सेक्टर के लोन होंगे प्रभावित?

केनरा बैंक के लिए एक साल का MCLR, जो ऑटो और पर्सनल लोन को प्रभावित करता है, वो बढ़कर 9 प्रतिशत हो जाएगा।
 

Image credits: iSTOCK

RBI MPC बैठक 2624 की क्या हैं मुख्य विशेषताएं

MCLR रेट को बढ़ाने का निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अपनी बेंचमार्क उधार दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने के हालिया फैसले के बाद लिया गया है।

Image credits: iSTOCK

लेटेस्ट ऑफरः Jio के इस प्लान में फ्री मिलेगा Amazon Prime का मजा

ISRO से बिना फीस के AI, MLकोर्स करने का सुनहरा मौका, जल्दी करें अप्लाई

प्रेमानंद महाराज ने बताया-श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान जरूरी क्यों?

नाम साधन है या साध्य? प्रेमानंद महाराज ने खोल दिया बहुत बड़ा राज