लेटेस्ट ऑफरः एक रिचार्ज पर चलेंगे 4 फोन,Airtel का ये प्लान है बेहद खास
Hindi

लेटेस्ट ऑफरः एक रिचार्ज पर चलेंगे 4 फोन,Airtel का ये प्लान है बेहद खास

Airtel का ये है फैमिली रिचार्ज प्लान
Hindi

Airtel का ये है फैमिली रिचार्ज प्लान

Airtel के रिचार्ज प्लान्स में फैमिली प्लान के साथ 1199 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, 190GB डेटा और 200GB डेटा रोलओवर के साथ कई OTT प्लेटफार्म्स का एक्सेस भी शामिल है।

Image credits: Twitter
Airtel ऑफर कर रहा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान
Hindi

Airtel ऑफर कर रहा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान

Airtel प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान ऑफर करती है। अगर आपको कई लोगों के लिए प्लान चाहिए तो आप कंपनी का फैमिली प्लान ट्राई कर सकते हैं। आप फैमिली प्लान ट्राई कर सकते हैं।
 

Image credits: Twitter
इस प्रीपेड प्लान में एक साथ जुड़ सकते हैं 4 कनेक्शन
Hindi

इस प्रीपेड प्लान में एक साथ जुड़ सकते हैं 4 कनेक्शन

अगर आपको 4 लोगों के लिए प्लान चाहिए तो कंपनी के पोर्टफोलियो में दो पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। आपको 1199 रुपये और 1399 रुपये का प्लान मिलेगा। ये 4 लोगों के लिए प्लान हैं।
 

Image credits: Twitter
Hindi

Airtel के इस रिचार्ज प्लान पर कितना आएगा खर्च?

आप 1199 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आप तीन कनेक्शन जोड़ सकते हैं, यानी कुल 4 लोग अपना कनेक्शन एक्टिव रख पाएंगे। ये एक सस्ता ऑप्शन है।
 

Image credits: Twitter
Hindi

मिलेगा अनलिमिटेड कांलिंग संग और बहुत कुछ

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल (लोकल+एसटीडी+रोमिंग) मिलती है। इसके अलावा आपको डेटा और SMS का बेनीफिट मिलेगा।
 

Image credits: Twitter
Hindi

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में कितना मिलेगा मंथली डेटा?

इसमें यूजर्स को कुल 190GB मंथली डेटा मिलता है. इसमें प्राइमरी कनेक्शन को 100GB और सभी एक्स्ट्रा कस्टमर को 30GB डेटा मिलेगा, 190GB डेटा मिलता है।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

200GB डेटा का मिलेगा रोलओवर

इसके अलावा 200GB डेटा रोलओवर मिलता है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। साथ ही कंपनी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है। रोजाना 100 SMS मिलेंगे।

 

Image credits: Twitter
Hindi

Airtel दे रहा 6 महीने की Amazon Prime सब्सक्रिब्शन फ्री

रिचार्ज प्लान के साथ Amazon Prime की 6 महीने की मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का एक्सेस मिलता है। OTT का एक्सेस मिलता है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

कई OTT का मिलता है एक्सेस

Airtel Xstream Play, Wynk Premium का एक्सेस मिलता है। इसके लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा कई और फायदे भी हैं।

Image credits: Twitter

BSNL हर दिन 6 रुपए के खर्च पर दे रहा 160 दिन की वैलिडिटी, 320 GB डेटा

रक्षाबंधन: विदेश से भेजें राखी और गिफ्ट, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: न्यू एग्जाम डेट, जाने कब मिलेंगे एडमिट कार्ड