BSNL हर दिन 6 रुपए के खर्च पर दे रहा 160 दिन की वैलिडिटी, 320 GB डेटा
Hindi

BSNL हर दिन 6 रुपए के खर्च पर दे रहा 160 दिन की वैलिडिटी, 320 GB डेटा

कितने का है ये रिचार्ज प्लान?
Hindi

कितने का है ये रिचार्ज प्लान?

BSNL ने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो इक्सटेंडेट वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और किफायती डेटा ऑप्शन के साथ आते हैं। जानें 997 रुपये के प्लान की पूरी जानकारी।

Image credits: Twitter
BSNL कई शहरों में लांच कर चुका है 4G सर्विसेज
Hindi

BSNL कई शहरों में लांच कर चुका है 4G सर्विसेज

ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी अब देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में 4G सर्विस को शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसमें से कई राज्यों में 4G पहले से ही चालू हो चुका है। 

 

Image credits: Twitter
BSNL का 997 रुपये का प्रीपेड प्लान
Hindi

BSNL का 997 रुपये का प्रीपेड प्लान

BSNL के लेटेस्ट प्लान में से एक है 997 रुपये का रिचार्ज प्लान, जो 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कुल 320GB डेटा प्रदान किया जाता है।


 

Image credits: Twitter
Hindi

परडे कितना मिलेगा डेटा, SMS

इस प्लान में परडे 2GB हाई-स्पीड डेटा, 100 फ्री SMS मिलते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और देश भर में फ्री रोमिंग का लाभ भी उठा सकते हैं।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

BSNL 5G सर्विस की कर रहा तैयारी

इस प्लान में हार्डी गेम्स, ज़िंग म्यूज़िक और BSNL ट्यून्स जैसी कई वैल्यू-एडेड-सर्विसेज भी शामिल हैं। BSNL4G सर्विस की लांचिंग के साथ ही 5G   को लॉन्च करने की भी स्कीम बना रहा है।


 

Image credits: Twitter
Hindi

BSNL ने 4G सर्विस के लिए तैयार किए है कई हजार टावर

इसके लिए BSNL ने 4G सर्विसेज के लिए सभी टेलीकॉम सर्किलों में कई नए मोबाइल टावर लगाए हैं। 5G नेटवर्क टैस्टिंग शुरू है। आने वाले महीनों में 5G की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है।
 

Image credits: Twitter
Hindi

MTNL और BSNL के आपस में जुड़ने से होगा कस्टमर को फायदा

दिल्ली और मुंबई के MTNL यूजर्स के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि जल्द ही उन्हें BSNL के 4G बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा।

 

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

MTNL ने की BSNL4G नेटवर्क यूज करने की घोषणा

MTNL ने हाल ही में BSNL4G नेटवर्क यूज करने की घोषणा की है। यह निर्णय 14 अगस्त 2024 को आयोजित बोर्ड मीटिंग के दौरान लिया गया। इससे दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: Twitter
Hindi

MTNL ने बंद की अपनी सहयोगी कंपनी

इसके अलावा MTNL, जिसमें सरकार की 56 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, ने अपनी सहायक कंपनी मिलेनियम टेलीकॉम लिमिटेड (MTL) को बंद करने की भी घोषणा की है।

Image credits: Twitter

रक्षाबंधन: विदेश से भेजें राखी और गिफ्ट, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: न्यू एग्जाम डेट, जाने कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

ITR: रिफंड में देरी होने पर गर्वनमेंट आपको देगी ब्याज, जानिए क्या करें