Utility News
Jio की तरह Airtel ने भी टैरिफ रेट बढ़ा दिए हैं। टैरिफ रेट प्रीपेड ही नहीं, पोस्टपेड प्लान पर भी बढ़ाए गए हैं। इसीलिए अब Airtel का बेस पोस्टपेड प्लान पहले से थोड़ा महंगा हो गया है।
टैरिफ रेट बढ़ने से पहले Airtel बेस पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का था, जो अब 449 रुपये का हो गया है। यानी बेस प्लान कस्टमर को अब हर महीने 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।
एक्सपर्ट का मानना है कि इस मामूली बढ़ोत्तरी से पोस्टपेड ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) के फिगर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। पोस्टपेड ARPU का फिगर पिछली कुछ तिमाहियों से गिर रहा है।
Airtel के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 449 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 200GB रोलओवर के साथ 40GB डेटा, पर 100 SMS मिलता है।
इसके अलावा Airtel प्लान 499 में बिना किसी एक्स्ट्रा प्राइज के 3 महीने के लिए Airtel एक्सस्ट्रीम प्ले का भी बेनीफिट मिलता है।
दिलचस्प बात यह है कि टेल्को की वेबसाइट पर Airtel पोस्टपेड पेज पर 5G डेटा ऑफर का कोई जिक्र नहीं है। इसके अलावा रूल और शर्तों में भी 5G ऑफर का कोई जिक्र नहीं है।
चूंकि 2GB डेली डेटा और उससे ज़्यादा वाले Airtel प्लान से रिचार्ज करने वाले सभी प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G मिल रहा है, इसलिए Airtel पोस्टपेड यूज़र्स को भी यह सुविधा मिलेगी।
Airtel पोस्टपेड सिम खरीदने से पहले एयरटेल कस्टमर केयर से किसी भी तरह की कंप्लेन को साल्व कर लेना आगे आने वाली समस्या से मुक्ति के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
ध्यान रहे कि Airtel पोस्टपेड प्लान के लिए एक्टिवेशन चार्ज एरियावाइज 250 से 300 रुपये लगेगा। साथ ही 499 के रेट पर फिलहाल टैक्स इन्क्लूड नहीं है, जिसमें 18% GST भी देना हाेगा।