Utility News

लेटेस्ट ऑफरः Airtel पोस्टपेड प्लान 499 में 200GB डेटा संग और बहुत कुछ

Image credits: Twitter

पहले से महंगे हो गए है Airtel पोस्टपेड प्लान

Jio की तरह Airtel ने भी टैरिफ रेट बढ़ा दिए हैं। टैरिफ रेट प्रीपेड ही नहीं, पोस्टपेड प्लान पर भी बढ़ाए गए हैं। इसीलिए अब Airtel का बेस पोस्टपेड प्लान पहले से थोड़ा महंगा हो गया है।

Image credits: Twitter

Airtel बेस पोस्टपेड प्लान में कितने की हुई बढ़ोत्तरी?

टैरिफ रेट बढ़ने से पहले Airtel बेस पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का था, जो अब 449 रुपये का हो गया है। यानी बेस प्लान कस्टमर को अब हर महीने 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।

 

Image credits: Twitter

पोस्टपेड ARPU बढ़ाने में मिलेगी मदद

एक्सपर्ट का मानना है कि इस मामूली बढ़ोत्तरी से पोस्टपेड ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) के फिगर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। पोस्टपेड ARPU का फिगर पिछली कुछ तिमाहियों से गिर रहा है।

 

Image credits: Twitter

Airtel का सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान कौन सा है?

Airtel के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 449 रुपये है। इसमें  अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 200GB रोलओवर के साथ 40GB डेटा, पर 100 SMS मिलता है।

 

Image credits: Twitter

Airtel प्लान 499 में मिलता ये एक्स्ट्रा बेनीफिट

इसके अलावा Airtel प्लान 499 में बिना किसी एक्स्ट्रा प्राइज के 3 महीने के लिए Airtel एक्सस्ट्रीम प्ले का भी बेनीफिट मिलता है।

 

Image credits: Twitter

Airtel पोस्टपेड पेज पर 5G डेटा ऑफर की क्या है स्थिति?

दिलचस्प बात यह है कि टेल्को की वेबसाइट पर Airtel पोस्टपेड पेज पर 5G डेटा ऑफर का कोई जिक्र नहीं है। इसके अलावा रूल और शर्तों में भी 5G ऑफर का कोई जिक्र नहीं है।

 

Image credits: Twitter

...तो इसलिए मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

चूंकि 2GB डेली डेटा और उससे ज़्यादा वाले Airtel प्लान से रिचार्ज करने वाले सभी प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G मिल रहा है, इसलिए Airtel पोस्टपेड यूज़र्स को भी यह सुविधा मिलेगी।

Image credits: Twitter

Airtel पोस्टपेड कनेक्शन से पहले जरूर कर लें ये काम

Airtel पोस्टपेड सिम खरीदने से पहले एयरटेल कस्टमर केयर से किसी भी तरह की कंप्लेन को साल्व  कर लेना आगे आने वाली समस्या से मुक्ति के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।

 

Image credits: Twitter

पोस्टपेड प्लान में देना पड़ता है ये एक्स्ट्रा चार्ज

ध्यान रहे कि Airtel पोस्टपेड प्लान के लिए एक्टिवेशन चार्ज एरियावाइज 250 से 300 रुपये लगेगा। साथ ही 499 के रेट पर फिलहाल टैक्स इन्क्लूड नहीं है, जिसमें 18% GST भी देना हाेगा।

Image credits: Twitter

UPI ट्रांसफर समेत ये बैंकिंग सर्विस 13 जुलाई को 13 घंटे रहेंगी बंद

बिना रिटेन एग्जाम के इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, सैलरी 85000रु

पुरुष होकर भी अलग-अलग मर्दों से संबंध...सवाल पर बोलें प्रेमानंद महाराज

सरकारी स्कीम: पोस्ट आफिस की इस स्कीम पर FD से तगड़ा ब्याज, जानें क्या?