UPI ट्रांसफर समेत ये बैंकिंग सर्विस 13 जुलाई को 13 घंटे रहेंगी बंद
Hindi

UPI ट्रांसफर समेत ये बैंकिंग सर्विस 13 जुलाई को 13 घंटे रहेंगी बंद

बैंक जाने से पहले कस्टमर पढ़ ले पूरा डिटेल
Hindi

बैंक जाने से पहले कस्टमर पढ़ ले पूरा डिटेल

HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें! शनिवार 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड के चलते सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक कुछ बैंकिंग और पेमेंट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। जानिए पूरी जानकारी।

Image credits: iSTOCK
HDFC बैंकिंग सिस्टम अपग्रेड
Hindi

HDFC बैंकिंग सिस्टम अपग्रेड

यदि आपका HDFC बैंक में एकाउंट है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड के चलते सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक HDFC बैंक की बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेज बंद रहेंगी।

Image credits: iSTOCK
करीब 13.30 घंटे नहीं होगा UPI ट्रांजेक्शन
Hindi

करीब 13.30 घंटे नहीं होगा UPI ट्रांजेक्शन

बैंक ने सभी कस्टमर्स को मैसेज के जरिए जानकारी भी दे दी है। इन 13.30 घंटों के दौरान UPI ​​ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेंगे। नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस आंशिक रूप से उपलब्ध रहेंगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा सिस्टम अपग्रेड वर्क


HDFC बैंक के अनुसार हम शनिवार, 13 जुलाई, 2024 को सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक HDFC बैंक में सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं। इसका उद्देश्य बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बैंकिंग अपडेशन की HDFC बैंक ने दी बताई वजह

इस अपग्रेडेशन से बैंकिंग सर्विस की स्पीड में सुधार, हाई ट्रैफ़िक के लिए क्षमता का विस्तार और विश्वसनीयता को बढ़ावा देकर आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

UPI सुविधा सुबह 3.45 बजे से 09.30 बजे तक नहीं होगी उपलब्ध

HDFC एकाउंट होल्डर्स सुबह 3.45 बजे से 09.30 बजे तक और दोपहर 12.45 बजे के बाद UPI के ज़रिए पैसे का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके अलावा बैलेंस की जानकारी, पिन बदलने की सुविधा मिलेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

मर्चेंट पेमेंट भी रहेगा बंद

इस दौरान मर्चेंट पेमेंट (QR और ऑनलाइन) भी किया जा सकेगा। ये सुविधाएं सुबह 3 बजे से 03.45 बजे और सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगी।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

IMPS, NEFT, RTGS, HDFC बैंक अकाउंट टू अकाउंट ट्रांसफर, ऑनलाइन ट्रांसफर और ब्रांच ट्रांसफर की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

 

Image credits: iSTOCK

बिना रिटेन एग्जाम के इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, सैलरी 85000रु

पुरुष होकर भी अलग-अलग मर्दों से संबंध...सवाल पर बोलें प्रेमानंद महाराज

सरकारी स्कीम: पोस्ट आफिस की इस स्कीम पर FD से तगड़ा ब्याज, जानें क्या?

इधर सोचा...उधर चलने लगेंगे डिवाइस, अब जगी 1 बड़ी उम्मीद