HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें! शनिवार 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड के चलते सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक कुछ बैंकिंग और पेमेंट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। जानिए पूरी जानकारी।
यदि आपका HDFC बैंक में एकाउंट है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड के चलते सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक HDFC बैंक की बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेज बंद रहेंगी।
बैंक ने सभी कस्टमर्स को मैसेज के जरिए जानकारी भी दे दी है। इन 13.30 घंटों के दौरान UPI ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेंगे। नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस आंशिक रूप से उपलब्ध रहेंगी।
HDFC बैंक के अनुसार हम शनिवार, 13 जुलाई, 2024 को सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक HDFC बैंक में सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं। इसका उद्देश्य बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है।
इस अपग्रेडेशन से बैंकिंग सर्विस की स्पीड में सुधार, हाई ट्रैफ़िक के लिए क्षमता का विस्तार और विश्वसनीयता को बढ़ावा देकर आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है।
HDFC एकाउंट होल्डर्स सुबह 3.45 बजे से 09.30 बजे तक और दोपहर 12.45 बजे के बाद UPI के ज़रिए पैसे का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके अलावा बैलेंस की जानकारी, पिन बदलने की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान मर्चेंट पेमेंट (QR और ऑनलाइन) भी किया जा सकेगा। ये सुविधाएं सुबह 3 बजे से 03.45 बजे और सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगी।
IMPS, NEFT, RTGS, HDFC बैंक अकाउंट टू अकाउंट ट्रांसफर, ऑनलाइन ट्रांसफर और ब्रांच ट्रांसफर की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।