Utility News
Jio-Airtel ने अपने प्रीपेड-पोस्टपेड दोनों के रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। कंपनियों ने अपने प्लान 600 रुपये तक महंगे कर दिए हैं। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो रही हैं।
कंपनियों ने 1 या 2 रिचार्ज प्लान के रेट ही नहीं रिवाइज किए बल्कि पूरा पोर्टफोलियो ही अपडेट कर दिया। ऐसे में यूजर्स के सामने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
अगर आप अपनी सर्विस को कम कीमत में एक्टिव रखना चाहते हैं तो एडवांस में रिचार्ज करा सकते हैं यानी अपने मौजूदा प्लान के एक्सपायर होने से पहले ही नया रिचार्ज करा सकते हैं।
कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस स्थिति में उन्हें पूरी वैलिडिटी का लाभ मिलेगा। यानी उन्हें पुराने और नए दोनों प्लान की पूरी वैलिडिटी का लाभ मिलेगा।
Jio और Airtel दोनों ने अपनी वेबसाइट पर इसका जवाब दिया है। आप एडवांस में रिचार्ज करा सकते हैं और आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा।
Airtel ने यह भी कहा है कि 730 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी पर यह नियम लागू नहीं होगा। इससे ज्यादा कोई लाभ नहीं मिलेगा। आप इन कंपनियों के लॉन्ग टर्म प्लान खरीद सकते हैं।
Jio का मंथली प्लान अब 155 के बजाय 189 रुपये से शुरू होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान को आप 2 जुलाई तक 155 रुपये में खरीद सकते हैं।
Jio का सालाना प्लान की कीमत 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गई है। इसे भी आप 2 जुलाई तक पुरानी कीमत पर खरीद सकते हैं। 3 जुलाई से यह नई कीमत पर उपलब्ध होगा।
एयरटेल का मंथली प्लान अब 179 रुपये की जगह 199 रुपये में मिलेगा। सालाना प्लान 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गया है। इनको भी 2 जुलाई तक पुरानी रेट पर ले सकते हैं।