Utility News
देश का एक राज्य ‘मुख्यमंत्री माई कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना’ के तहत 21 से 50 वर्ष की एज की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को 1,000 रुपये पर मंथ की फाईनेंसियल हेल्प करेगी।
स्टेट गर्वनमेंट के अनुसार इस स्कीम में गर्वनमेंट के खजाने पर करीब 5,500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा, जिसे स्टेट गर्वनमेंट ने स्वयं उठाने का निर्णय लिया है।
इस स्टेट के CM ने शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में 2 दर्जन से ज्यादा कल्याणकारी और लोकलुभावन योजनाओं को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री माई कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। जल्द ही आवेदन लिए जाएंगे। पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होंगे।
कैबिनेट ने राज्य के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। अभी तक राज्य में लोगों को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती है।
ये फैसला झारखंड स्टेट के CM चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया। इसमें राशन कार्ड के आधार पर 15 लाख रुपए के लिए इलाज की सहायता को भी मंजूरी दी गई।
CM आबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राशन कार्ड के आधार पर 15 लाख रुपये मिलेंगे। इससे 33.44 लाख परिवार को लाभ मिलेगा।
झारखंड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की फैमिली को अब 60 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। एनकाउंटर में घायल के इलाज और एयर एंबुलेंस का खर्च सरकार उठाएगी।
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए PHD करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार 25 हजार रुपये की सहायता राशि देगी।