सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रु,साथ में 200 यूनिट बिजली भी फ्री
Hindi

सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रु,साथ में 200 यूनिट बिजली भी फ्री

गर्वनमेंट ने तय की क्राईटेरिया
Hindi

गर्वनमेंट ने तय की क्राईटेरिया

देश का एक  राज्य ‘मुख्यमंत्री माई कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना’ के तहत 21 से 50 वर्ष की एज की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को 1,000 रुपये पर मंथ की फाईनेंसियल हेल्प करेगी। 

Image credits: FREEPIK
स्टेट गर्वनमेंट पर पड़ेगा इतना बोझ
Hindi

स्टेट गर्वनमेंट पर पड़ेगा इतना बोझ

स्टेट गर्वनमेंट के अनुसार इस स्कीम में गर्वनमेंट के खजाने पर करीब 5,500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा, जिसे स्टेट गर्वनमेंट ने स्वयं उठाने का निर्णय लिया है। 

 

Image credits: FREEPIK
कैबिनेट ने दी मंजूरी
Hindi

कैबिनेट ने दी मंजूरी

इस स्टेट के CM ने शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में 2 दर्जन से ज्यादा कल्याणकारी और लोकलुभावन योजनाओं को मंजूरी दी गई।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

शिविर लगाकर जल्द लिए जाएंगे एप्लीकेशन

मुख्यमंत्री माई कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। जल्द ही आवेदन लिए जाएंगे। पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

200 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त

कैबिनेट ने राज्य के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। अभी तक राज्य में लोगों को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

CM की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

ये  फैसला झारखंड स्टेट के CM चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया। इसमें राशन कार्ड के आधार पर 15 लाख रुपए के लिए इलाज की सहायता को भी मंजूरी दी गई। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

15 लाख रुपये तक की बीमारियों का इलाज

CM आबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राशन कार्ड के आधार पर 15 लाख रुपये मिलेंगे। इससे 33.44 लाख परिवार को लाभ मिलेगा। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कैबिनेट के अन्य प्रमुख निर्णय

झारखंड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की फैमिली को अब 60 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। एनकाउंटर में घायल के इलाज और एयर एंबुलेंस का खर्च सरकार उठाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

PHD करने वालों को सरकार देगी सहायता

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए PHD करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार 25 हजार रुपये की सहायता राशि देगी।

Image credits: FREEPIK

पोस्ट आफिस सेविंग स्कीम की ये हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चेक डिटेल

अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगेगा ज्यादा पैसा,जानें रूल

Income Tax बचाने के 5 सबसे धांसू तरीके, नहीं लगेगा एक रुपया

अब इस हाईवे पर सफर हो जाएगा महंगा, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल