ज्यादातर देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज करना पड़ता है लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर फ्री में इंटरनेट मिलता है और वहां के लोग इसे 24 साल से यूज कर रहे हैं।
यह देश और कोई नहीं बल्कि छोटी सी कंट्री एस्टोनिया (Estonia) है जहां पर इंटरनेट यूज करने के लिए एक भी रुपया नहीं देना पड़ता और यहां पर हर सुविधा डिजिटल यानी ऑनलाइन है।
एस्टोनिया देश पूरी तरह से डिजिटल है यहां पर कोई भी काम ऑफिस जाकर नहीं किया जाता बल्कि टैक्स भरने से लेकर कर पार्किंग की पेमेंट भी ऑनलाइन होती है जो इस खास बनाता है।
एस्टोनिया फ्री इंटरनेट सेवा मॉडल के लिए दुनिया में उदाहरण पेश करता है। जहां साल 2000 में स्कूल कॉलेज में फ्री इंटरनेट सुविधा दी गई थी वहीं 90फीसदी लोग आज इसका लाभ उठा रहे हैं।
एस्टोनिया देश में इंटरनेट से सारे काम होते हैं तो साइबर क्राइम के भी खतरे बढ़ जाते हैं लेकिन इस देश में एक भी साइबर क्राइम नहीं है और इसका श्रेय वहां की सरकार को जाता है।
एस्टोनिया में भले ही इंटरनेट फ्री हो लेकिन यहां पर गैंबलिंग साइट्स पर पूरी तरह से लगा है और ऐसा करने के लिए स्पेशल लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिसे साइबर क्राइम भी कम होता है।
एस्टोनिया देश की हवा दुनिया की सबसे शुद्ध देशों में आती है। यहां पर प्रदूषण ना के बराबर है। ये फिनलैंड,डेनमार्क,स्विट्जरलैंड जैसा खूबसूरत देश है।