Utility News

गजब! 24 साल से इस देश में फ्री है इंटरनेट,यहां तक चुनाव भी होता ऑनलाइन

Image credits: pinterest

दुनियाभर में इंटरनेट के लिए करना पड़ता है रिचार्ज

ज्यादातर देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज करना पड़ता है लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर फ्री में इंटरनेट मिलता है और वहां के लोग इसे 24 साल से यूज कर रहे हैं। 
 

Image credits: pinterest

यूरोप के इस देश में मिलती है फ्री इंटरनेट की सेवा

यह देश और कोई नहीं बल्कि छोटी सी कंट्री एस्टोनिया (Estonia) है जहां पर इंटरनेट यूज करने के लिए एक भी रुपया नहीं देना पड़ता और यहां पर हर सुविधा डिजिटल यानी ऑनलाइन है। 

Image credits: pinterest

वोट डालने से कर पार्किंग तक की पेमेंट ऑनलाइन

एस्टोनिया देश पूरी तरह से डिजिटल है यहां पर कोई भी काम ऑफिस जाकर नहीं किया जाता बल्कि टैक्स भरने से लेकर कर पार्किंग की पेमेंट भी ऑनलाइन होती है जो इस खास बनाता है। 

Image credits: pinterest

साल 2000 में फ्री की गई इंटरनेट सेवा

एस्टोनिया फ्री इंटरनेट सेवा मॉडल के लिए दुनिया में उदाहरण पेश करता है। जहां साल 2000 में स्कूल कॉलेज में फ्री इंटरनेट सुविधा दी गई थी वहीं 90फीसदी लोग आज इसका लाभ उठा रहे हैं। 

Image credits: pinterest

एस्टोनिया में जीरो बराबर साइबर क्राइम

एस्टोनिया देश में इंटरनेट से सारे काम होते हैं तो साइबर क्राइम के भी खतरे बढ़ जाते हैं लेकिन इस देश में एक भी साइबर क्राइम नहीं है और इसका श्रेय वहां की सरकार को जाता है। 

Image credits: pinterest

एक्सेस के बाद भी कई साइट्स पर लगा है बैन

एस्टोनिया में भले ही इंटरनेट फ्री हो लेकिन यहां पर गैंबलिंग साइट्स पर पूरी तरह से लगा है और ऐसा करने के लिए स्पेशल लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिसे साइबर क्राइम भी कम होता है।

Image credits: pinterest

शुद्ध हवा के मामले में भी आगे एस्टोनिया

एस्टोनिया देश की हवा दुनिया की सबसे शुद्ध देशों में आती है। यहां पर प्रदूषण ना के बराबर है। ये फिनलैंड,डेनमार्क,स्विट्जरलैंड जैसा खूबसूरत देश है। 

Image credits: pinterest

खूबसूरती के लिए उड़ाए 2000 करोड़,है सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक

Explainer: 2024 सबसे गर्म साल क्‍यों हो सकता है?

किस AC में होती है बिजली की बचत-किसका है मेंटेनेंस चार्ज ज्यादा?

1 जून से बदल जाएंगे ये 5 रूल्स- रसोई से लेकर गाड़ी तक के बढ़ेंगे खर्च