Utility News

400 दिन में हो जाएंगे मालामाल, तुरंत उठाएं SBI की इस FD का लाभ

Image credits: social media

SBI की स्पेशल स्कीम

अगर आप भी बिना जोखिम के इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो स्टेटबैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल एफडी स्कीम में आप निवेश कर 400 दिनों में बंपर रिटर्न पा सकते हैं। 

Image credits: Social media

नॉर्मल-स्पेशल FD का चलन

SBI ग्राहकों के लिए नॉर्मल और स्पशेल एफडी दोनों ऑफर करता है। आप भी SBI की स्पेशल स्कीम अमृत कलश (Amrit kalash) का लाभ सकते हैं। 

Image credits: freepik

खास है अमृत कलश एफडी

अमृत कलश एफडी एसबीआई की Special Term Deposit FD है। जिसमें ग्राहकों को 400 दिनों तक पैसा इनवेस्ट करना होता है। इसका ब्याज भी ज्यादा है। 

Image credits: Social media

योजना में कितना मिलता है ब्याज

इस योजना में साधारण एफडी से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है। स्कीम में निवेश के तहत 7.60 प्रतिशत से लेकर 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है।

Image credits: FREEPIK

सिनियर सिटीजन के लिए ऑफर

बता दें, स्कीम के तहत आम नागरिकों को 7.10 तो सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है। वहीं इंवेस्टर्स इसमें 2 करोड़ तक निवेश कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK

इस तरह से होता ब्याज का भुगतान

एफडी पर ब्याजा का भुगतान,मासिक,तिमाही या सलाना किया जाता है। जिसे खुद निवेशनक चुन सकेत हैं। वहीं स्कीम के तहत इंवेस्टर्स को लोन की सुविधा मिलती है।

Image credits: FREEPIK

अमृत कलश एफडी आवेदन

आप भी इस स्कीम में ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए SBI Net Banking or Yono APP पर जाए जबकि ऑफलाइन के लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा। 

Image credits: social media
Find Next One