गर्मी के दिनों में नहीं लगेगी आग, बस रखें इन 8 बातों का ध्यान

Utility News

गर्मी के दिनों में नहीं लगेगी आग, बस रखें इन 8 बातों का ध्यान

Image credits: FREEPIK
<p>गर्मी में आग की घटनाएं जाती है, इसलिए फायर इक्यूपेंट की व्यवस्था के साथ और भी कई सजगताएं जरूरी हो जाती हैं। आग लगने से बचाव कैसे कर सकते हैं? आईए जानते हैं। </p>

गर्मी में बढ़ जाती हैं आग की घटनाएं

गर्मी में आग की घटनाएं जाती है, इसलिए फायर इक्यूपेंट की व्यवस्था के साथ और भी कई सजगताएं जरूरी हो जाती हैं। आग लगने से बचाव कैसे कर सकते हैं? आईए जानते हैं। 

Image credits: FREEPIK
<p>कुवैत में लगी आग में 45 भारतीयों की जलकर मौत के बाद 14 जून 2024 को दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग लग गई। जून के महीने में ही दो दर्जन से ज्यादा आग की घटनाएं हो चुकी हैं। </p>

कुवैत में आग ने 45 भारतीयों की ली जान, दिल्ली में भी लगी आग

कुवैत में लगी आग में 45 भारतीयों की जलकर मौत के बाद 14 जून 2024 को दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग लग गई। जून के महीने में ही दो दर्जन से ज्यादा आग की घटनाएं हो चुकी हैं। 

Image credits: FREEPIK
<p>एक्सपर्ट के अनुसार गर्मी में आग लगने की अधिकतर घटनाएं शॉर्ट सर्किट से होती हैं। घर में यदि कोई इलेक्ट्रानिक सामान लेकर आते हैं तो इलेक्ट्रिसिटी लोड ऑडिट अवश्य कराएं।</p>

<p> </p>

गर्मी में शार्ट सर्किट से ज्यादा होती हैं आग की घटनाएं

एक्सपर्ट के अनुसार गर्मी में आग लगने की अधिकतर घटनाएं शॉर्ट सर्किट से होती हैं। घर में यदि कोई इलेक्ट्रानिक सामान लेकर आते हैं तो इलेक्ट्रिसिटी लोड ऑडिट अवश्य कराएं।

 

Image credits: FREEPIK

1. ओवरलोड कराते रहे चेंक

जिससे कि घर में ओवरलोड के चलते शॉर्ट सर्किट न हो, शॉर्ट सर्किट होने पर कई बार आग लग जाती है। बड़े शहरों में आग लगने का शॉर्ट सर्किट मुख्य कारणों में से एक है।

 

Image credits: FREEPIK

2. घर से बाहर जाते वक्त जरूर करें ये काम

घर से बाहर निकलने से पहले मेन स्विच से घर की पावर सप्लाई को बंद करें। घर में MCB और RCB जरूर लगवाएं, जिससे किसी प्रकार की अनचाही घटना के होने से बचा जा सके।

 

Image credits: FREEPIK

3. छत या बालकनी में कतई न रखें इस तरह के सामान

घर की छत या बालकनी परपेंट, तेल, कार्डबोर्ड, कागज़ आदि सामान कतई न रखें। कई बार शीशे का रिफ्लेक्शन पड़ने से ऐसे सामानों में आग लग जाती है। 

 

Image credits: FREEPIK

4. घर में लगी चिमनी के ब्लाकेज को रोकें

अगर घर में चिमनी लगी है तो उसकी नियमित सर्विस कराएं ताकि उसमें ब्लाकेज न होने पाए, क्योंकि चिमनी में तेल जमा हो जाता है, जिससे आग लगे और फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

 

Image credits: FREEPIK

5. बीच-बीच में इलेक्ट्रिक डिवाइस को करते रहें बंद

बीच-बीच में कुछ देर के लिए पंखे, AC या बिजली के अन्य डिवाइस बंद करते रहें। घर, ऑफिस या दुकान पर बिजली लोड नियमित चेक कराते रहें, AC, पंखा की सर्विस जरूर कराएं।

Image credits: FREEPIK

6. किचेन में गैस सिलेंडर प्रयोग में बरतें सावधानी

किचन में काम करने के दौरान गैस का प्रयोग करते हुए ध्यान से काम लेना चाहिए। किचन में गैस चूल्हे को चालू कर बाहर न जाएं, गैस चूल्हा बंद करके ही बाहर जाएं। 

 

Image credits: FREEPIK

7. गर्मी में कतई न करें मल्टी प्लगिंग

गर्मी के दिनों में मल्टी प्लगिंग कतई न करें, देर तक मोबाइल- लैपटॉप चार्जर पर लगाकर न छोड़ें। बाहर निकलते समय लाइट- पंखों को बंद कर दें।

 

 

Image credits: FREEPIK

8. बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल कर अच्छे से बुझा कर फेंके।

Image credits: FREEPIK

अब ATM से पैसा निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, जानें कितना?

78 हजार सब्सिडी, 30 हजार की बिजली बचत,ऐसी है पीएम सूर्य घर फ्री योजना

फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, इन स्टेप्स से उठाएं फायदा

कोई MRP से ज्यादा पर बेच रहा सामान तो कहां करें शिकायत, जानें प्रोसेस