Utility News

अब ATM से पैसा निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, जानें कितना?

Image credits: FREEPIK

ATM सविस प्रोवाइडर ने किसे भेजा प्रपोजल?

ATM का धड़ल्ले से उपयोग करने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योकि एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स ने इसकी फीस बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए RBI को एक प्रपोजल भेजा गया है। 

Image credits: FREEPIK

प्रपोजल पर मुहर लगते ही बढ़ जाएगी ATM इंटरचेंज फीस

ATM सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रपोजल को अगर मंजूरी मिल जाती है तो आम आदमी की जेब पर इंटरचेंज फीस के रूप से कम से कम 5 रुपए पर ट्रांजेक्शन का एक्सट्रा बोझ पड़ेगा। 

 

Image credits: FREEPIK

ATM सर्विस प्रोवाइडर ने बताई ये वजह

ET की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट को कवर करने और देश भर में ATM सर्विस की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इंटरचेंज फीस बढ़ाने की रिक्वेस्ट की गई है।  

 

Image credits: FREEPIK

आखिरी बार कब बढ़ी थी ATM इंटरचेंज फीस?

बताते चलें कि इससे पहले करीब एक दशक बाद पहली बार वर्ष 2021 में इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दी गई थी। फीस की अपर लिमिट 21 रुपये तय की गई थी।

Image credits: FREEPIK

अभी ATM विड्रॉल की लिमिट कितनी है?

इस समय में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता व बेंगलुरु सहित 6 मेट्रो शहरों में सेविंग एकाउंट होल्डर्स ATM पर परमंथ 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। अन्य बैंकATM से परमंथ 3 विड्राॅल मिलता हैं।

Image credits: FREEPIK

RBI ने ATM सर्विस प्रोवाइडर के प्रपोजल पर क्या कहा?

इन लिमिट्स से को पार करने के बाद प्रत्येक एक्स्ट्रा विड्रॉल के लिए फीस ली जाती है। इसी फीस को बढ़ाने के लिए ATM सर्विस प्रोवाइर्ड्स ने प्रपोजल भेजा है, जिसे RBI ने सपोर्ट किया है।

 

Image credits: FREEPIK

ATM इंटरचेंज चार्ज कितने रुपए बढ़ाने का है प्रस्ताव?

कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMI) ने RBI और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर 23 रुपये पर विड्रॉल करने का रिक्वेस्ट किया है।

Image credits: FREEPIK

ATM का ज्यादा उपयोग करने वालों पर पड़ेगा असर

इस प्रपोजल को मंजूरी मिलने के बाद कस्टमर्स को फ्री लिमिट से अधिक ATM विड्रॉल के लिए लगने वाली फीस देनी पड़ेगी। जिसके बाद अक्सर ATM से कैस निकालने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। 

 

Image credits: FREEPIK

78 हजार सब्सिडी, 30 हजार की बिजली बचत,ऐसी है पीएम सूर्य घर फ्री योजना

फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, इन स्टेप्स से उठाएं फायदा

कोई MRP से ज्यादा पर बेच रहा सामान तो कहां करें शिकायत, जानें प्रोसेस

टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 ट्रिक्स