Utility News

AMT vs DCT ऑटोमैटिक गियर में बेहतर कौन, आप जानते हैं क्या?

Image credits: FREEPIK

मार्केट में मौजूद है कई तरह की टेक्नोलॉजी

भारतीय बाजार में कई प्रकार की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी मौजूद हैं, जिनमें AMT, IMT, CVT, DCT आदि शामिल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि AMT और DCT ट्रांसमिशन में क्या फर्क है।

Image credits: FREEPIK

अर्बन ट्रैफिक के लिए है AMT का बढ़ रहा है क्रेज

भारत के अर्बन ट्रैफिक क्लचलेस डुअल-पेडल टेक्नोलॉजी  यानि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह अर्बन एरिया की सड़कों के संकरा होना और बढ़ती भीड़ है।
 

Image credits: FREEPIK

AMT कार में नहीं होता क्लच

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) कार में क्लच नहीं होता और न ही बार बार गियर बदलने की ज़रूरत पड़ती है, स्पीड और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से कार खुद गियर बदल लेती है।
 

Image credits: FREEPIK

AMT में क्लच का काम करता है सेंसर और एक्चुएटर

AMT में क्लच का काम सेंसर और एक्चुएटर करता है। इसे फुल ऑटोमैटिक पर भी चला सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर मैनुअल ड्राइविंग मोड डाला जा सकता है, इसमें प्लस और माइनस के निशान होते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

इस टेक्नोलॉजी में सिस्टम और ड्राइवर के बीच कैसे होता है संपर्क?

इस टेक्नोलॉजी में सिस्टम और ड्राइवर के बीच एकमात्र संपर्क एक्सीलेरेटर और ब्रेक पेडल के जरिए होता है। इसमें गीयर लीवर को पुश करके गियरअप और गियर डाउन कर सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

DCT हैं कारों में उपलब्ध सबसे शानदार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मार्केट कारों में उपलब्ध सबसे शानदार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से एक है। यह AMT टेक्निक की तुलना में एक पुरानी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी है।

Image credits: FREEPIK

DCT में होते हैं 2 अलग-अलग क्लच

DCT हाई एंड स्पोर्ट्स कारों व सुपरकारों से ली गई है और समय के साथ इसे रिफाइन किया गया है। इसमें 2 अलग-अलग क्लच होते हैं। जो 2 गियर रेशियो के सेट को ऑड-ईवन तरीके से ऑपरेट करते हैं।

Image credits: FREEPIK

DCT में कंप्यूटर पहले से करता है गियर चेंज का आकलन

DCT में कंप्यूटर पहले से तय कर लेता है कि अगला गियर कौन सा होना चाहिए। इसके लिए वह दूसरे क्लच का इस्तेमाल करता है। कंप्यूटर गियर को ऊपर और नीचे शिफ्ट करने को आंकता है। 
 

Image credits: FREEPIK

AMT के निर्माण की कास्ट DCT की कास्ट से होती है कम

AMT के निर्माण की कास्ट DCT के लिए आवश्यक कास्ट की तुलना में काफी कम है। यही कारण है कि ज्यादातर मास-मार्केट कारें DCT के बजाय AMT का इस्तेमाल करती हैं।

 

Image credits: FREEPIK

AMT कारें DCT मॉडल की तुलना में होती हैं किफायती

AMT कारें DCT मॉडल की तुलना में किफायती हैं। न सिर्फ वाहन की कीमत बल्कि रखरखाव में भी  AMT कारें ग्राहकों को DCT मॉडल की तुलना में ज्यादा किफायती होती हैं। 
 

Image credits: FREEPIK

AMTअपने मैनुअल समकक्षों की तुलना में ज्यादा करता है फ्यूल कंजप्शन

AMTअपने मैनुअल समकक्षों की तुलना में ज्यादा फ्यूल कंजप्शन करता हैं। हालांकि AMT इसे चुनौती देते हैं, क्योंकि यह टेक्नाेलॉजी प्रभावशाली फ्यूल इकोनॉमी देने के लिए जानी जाती है।
 

Image credits: FREEPIK

AMT कुछ मामलों में देता है बेहतर माइलेज

AMT कुछ मामलों में अपने मैनुअल कारों की तुलना में बेहतर माइलेज भी देती हैं। दूसरी ओर DCT टेक्नोलॉजी AMT जितनी फ्यूल-एफीसएंट नहीं है।
 

Image credits: FREEPIK
Find Next One