Utility News

कमाल की है ये ट्रिक- टैग करते ही WhatsApp पर नहीं आएग कोई मैसेज?

Image credits: Shutterstock

Android स्मार्टफोन यूजर के लिए है ये ट्रिक

अगर आप  Android स्मार्टफोन यूज करते हैं और WhatsApp से कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं, वह भी इसे बिना डेटा ऑफ और अनइंस्टाल किए, तो ट्रिक को आजमाएं।

Image credits: Shutterstock

आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है WhatsApp

WhatsApp मैसेजिंग ऐप के जरिए दोस्तों से लेकर प्रोफेशनल चैटिंग तक होती है। ऑफिस वर्क से लेकर पर्सनल चीजे भी इसी के जरिए होने लगी हैं। 

 

Image credits: Shutterstock

WhatsApp मैसेजिंग की वजह से होती है दिक्कत

परंतु कई बार इससे ब्रेक लेने का मन करता है। लोग चाहते हैं कि कोई मैसेज न आए। इसके लिए फोन का मोबाइल डेटा ऑफ करना होगा। ऐसा करने से अन्य ऐप्स भी यूज नहीं कर पाएंगे।

Image credits: Shutterstock

इस सीक्रेट फीचर से पा सकते हैं समस्या से मुक्ति

android यूजर्स के लिए ऐसा एक सीक्रेट फीचर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर केवल उस एक ऐप का नेट ऑफ कर सकता है, जिसे वो यूज नहीं करना चाहता है।

 

Image credits: Shutterstock

WhatsApp के अलावा यूज कर सकेंगे अन्य सेवाएं

इस सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल करके आप वाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को ऑफ कर सकते हैं और बिना डिस्टर्ब हुए फोन पर वीडियो या फिर अन्य OTT ऐप्स का यूज कर सकेंगे।

 

Image credits: Shutterstock

WhatsApp के डेटा यूसेज को रिस्ट्रिक्ट करें

इसके लिए आपको WhatsApp के डेटा यूसेज को रिस्ट्रिक्ट करना होगा। रिस्ट्रिक्ट के लिए पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं। 
 

 

Image credits: Shutterstock

ऐप्स लिस्ट में जाकर बंद कर दें डेटा यूसेज

फिर कनेक्टिविटी या More कनेक्टिविटी ऑप्शन और फिर Data Usage ऑप्शन पर जाएं। यहां ऐप्स लिस्ट दिखेगी। जिस ऐप का डेटा यूसेज बंद करना है उस पर टैप कर दें।

Image credits: Shutterstock

इस सेटिंग के बाद नहीं डिलेवर्ड होगा कोई मैसेज

इसके बाद मोबाइल डेटा का बटन ऑफ कर दें। ऐसा करने से फोन में नेट ऑन होने के बाद भी उस ऐप को नेट का एक्सेस नहीं होगा। डेटा ऑफ करने पर सिंगल टिक दिखेगा।

Image credits: Shutterstock

इनको नहीं मिलेगा इस सेटिंग का लाभ

यह सेटिंग्स यूजर के फोन में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर काम करेगी। स्टॉक Android 14 यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। 
 

Image credits: Shutterstock
Find Next One