अनिल अंबानी को भारी पड़ गईं ये ग​लतियां, अर्श से फर्श पर पहुंचा बिजनेस
Hindi

अनिल अंबानी को भारी पड़ गईं ये ग​लतियां, अर्श से फर्श पर पहुंचा बिजनेस

अनिल अंबानी की एंट्री रिलायंस में कब?
Hindi

अनिल अंबानी की एंट्री रिलायंस में कब?

अनिल अंबानी ने 1983 में रिलायंस से जुड़कर अपना करियर शुरू किया।

Image credits: social media
कंपनी का बंटवारा
Hindi

कंपनी का बंटवारा

2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद रिलायंस का बंटवारा हुआ। उन्होंने कोई वसीयत नहीं बनाई थी। मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और अनिल अंबानी एमडी बने।
 

Image credits: social media
बंटवारे के बाद मिली ज्यादा संपत्ति
Hindi

बंटवारे के बाद मिली ज्यादा संपत्ति

2005 में हुए बंटवारे के समय अनिल अंबानी के पास मुकेश अंबानी से ज्यादा संपत्ति थी। 2006 में वह दुनिया के छठें सबसे अमीर आदमी थे। मुकेश अंबानी से 550 करोड़ ज्यादा संपत्ति थी।
 

Image credits: social media
Hindi

पहली गलती-सटीक प्लानिंग नहीं

अनिल अंबानी के पास बैकअप प्लान की कमी थी, जिससे कंपनियों की हालत खराब होती गई। बंटवारे में उन्हें टेलीकॉम, एनर्जी और फाइनेंस बिजनेस मिले थे। फायदे के बजाए नुकसान होता गया।

Image credits: Social media
Hindi

दूसरी गलती-टेक्नोलॉजिकल चेंज की समझ में कमी

अनिल अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में CDMA टेक्नोलॉजी पर दांव लगाया, लेकिन भविष्य LTE बेस्ड 4G में था। मतलब कम्युनिकेशंस बिजनेस में रहने के बावजूद वह तकनीकी बदलावों को नहीं समझ पाएं। 

Image credits: Social media
Hindi

तीसरी गलती-समय से नहीं बदली स्ट्रेटजी

बिजनेस रणनीति बदलने में देरी की, जिससे नुकसान बढ़ता गया। जिन प्रोजेक्ट्स में इंवेस्ट कर रहे थे। उनमें रिटर्न न के बराबर था। फिर भी समय से स्ट्रेटजी नहीं बदली। कर्ज बढ़ता गया।

Image credits: social media
Hindi

चौथी गलती-एक बिजनेस में फोकस के बजाए नए में इंवेस्ट

एक कारोबार में फोकस न करके नए-नए प्रोजेक्ट्स में निवेश। वह एक बिजनेस शुरू करते और दूसरे कारोबार में शिफ्ट करते रहें। कॉस्टिंग बढ़ी। कर्ज बढ़ा। बिकने के कगार पर पहुंची कंपनियां।
 

Image credits: Social media
Hindi

पांचवीं गलती-ऐलान पर अमल नहीं

अनिल अंबानी ने बड़े ऐलान किए, लेकिन उन पर अमल नहीं हो सका। कर्ज लेने में कमी नहीं की। रिडक्शन प्लान पर काम नहीं। 

Image credits: social media
Hindi

SEBI की बड़ी कार्रवाई

SEBI ने अनिल अंबानी को 5 साल के लिए बैन कर दिया और 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

Image credits: social media
Hindi

मंदी में कर्ज ने संभलने का नहीं दिया मौका

महत्वाकांक्षा के चक्कर में बिना स्ट्रेटजी और प्रतिस्पर्धा पर गौर किए बिजनेस शुरू किया। 2008 की ग्लोबल मंदी में चढ़े कर्ज ने दोबारा संभलने का मौका नहीं दिया।

Image credits: social media

Spam मैसेज से छुटकारा पाने का आसान तरीका, जानें कैसे करें सेटिंग

BCCI का सेक्रेटरी बन सकता है ये शख्स, जानें कितना है पॉवरफुल?

क्या हैं फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन दवाएं, क्‍यों नहीं करना चाहिए यूज?

31 अगस्त तक RC और DL में करा लें ये काम, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस