जानिए अयोध्या Ram Mandir के मुख्य पुजारी की सैलरी कितनी?

Utility News

जानिए अयोध्या Ram Mandir के मुख्य पुजारी की सैलरी कितनी?

Image credits: Our own
<p>34 सालों से राम मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर ट्रस्ट आजीवन वेतन देगा।<br />
 </p>

आचार्य सत्येंद्र दास 34 साल से राम मंदिर के पुजारी

34 सालों से राम मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर ट्रस्ट आजीवन वेतन देगा।
 

Image credits: x
<p>87 वर्ष की उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, आचार्य सत्येंद्र दास सेवा से मुक्त होने के बाद भी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे।</p>

सेवा मुक्त होने के बाद भी कर सकेंगे पूजा

87 वर्ष की उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, आचार्य सत्येंद्र दास सेवा से मुक्त होने के बाद भी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

Image credits: Our own
<p>1992 में ₹100 प्रति माह से शुरू होकर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी सैलरी ₹38,500 प्रति माह हो गई।</p>

अब कितनी सैलरी

1992 में ₹100 प्रति माह से शुरू होकर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी सैलरी ₹38,500 प्रति माह हो गई।

Image credits: x

राम मंदिर में कितने पुजारी कर रहे सेवा?

आचार्य सत्येंद्र दास सहित कुल 14 पुजारी मंदिर में सेवा दे रहे हैं, जिनमें से 9 नए पुजारी हाल ही में नियुक्त हुए हैं।

Image credits: x

इतिहास के साक्षी हैं सत्येंद्र दास

आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी विध्वंस से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक के साक्षी रहे हैं।

Image credits: x

आजीवन मिलेगा वेतन

राम मंदिर ट्रस्ट ने उनकी 34 साल की सेवा को सम्मान देते हुए आजीवन वेतन की घोषणा की।

Image credits: x

GST Updates: सस्ती होंगी कौन सी चीजें और बढ़ेगा किस पर टैक्स? जानें

सिर्फ एक बार CKYC कार्ड बनवाएं, फिर KYC की चिंता से पाएं छुटकारा

2025 में बदलेगी बैंक टाइमिंग, समय जानकर ही जाएं

प्रेमानंद महाराज से जानें: कालसर्प और पितृ दोष से बचने के उपाय