Utility News
डाक विभाग ने 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब पैरेंट्स घर बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया और लाभ।
नए रूल के मुताबिक 5 साल तक के बच्चों का आधार बनाने के लिए डाक विभाग की टीम खुद पैरेंट्स के घर पर जाएगी। पैरेंट्स को बस इतना काम करना है कि इसके बारे में उन्हें सूचना देनी पड़ेगी।
पैरेंट्स की सूचना के बाद डाक विभाग की टीम उनके घर जाएगी और उनके बच्चे का फ्री में आधार कार्ड संबंधी पूरा प्रॉसेस कर देगी, जिससे आसानी से आधार कार्ड बन जाएगा।
इंडिया पोस्ट डिपार्टमेंट ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी है। आधार बनाने के लिए पैरेंट्स को मोबाइल पर पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा।
पोस्ट ऑफिस के इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आनलाइन पूछे गए प्रॉसेस को पूरा करना होगा। जैसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि सूचनाएं देनी होंगी।
यह प्रॉसेस पूरा होने के बाद डाक विभाग की IT टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने आपके घर पहुंचेगी। इसके लिए डाकपाल को भी ऑफलाइन सूचना दे सकते हैं।
डाक विभाग बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कोई फीस नहीं लेगा। अगर कोई व्यक्ति आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है तो 50 रुपए फीस देनी होगी।
डाक विभाग की ओर से सभी डाक केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसका लाभ देश के सभी नागरिक उठा सकते हैं।