Utility News

प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें

Image credits: facebook

वीडियो में वायरल हो रहा ये सवाल

प्रेमानंद महाराज जी के एक वायरल वीडियो में भक्त ने पूछा कि पितृ दोष लगने के क्‍या कारण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?

Image credits: facebook

कैसे लगता है पितृ दोष?

उन्होंने कहा कि अगर घर में किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हो जाती है और उसका अंतिम संस्कार या तर्पण विधि-विधान से नहीं होता, तो आत्मा भटकती रहती है और पितृ दोष लगता है। 
 

Image credits: facebook

गौ हत्या से भी पितृ दोष

वह कहते हैं कि गौ हत्या से भी पितृ दोष होता है।

Image credits: facebook

पिंड दान का महत्व

एक अन्य प्रश्न में भक्त ने पूछा कि पिंड दान और तर्पण से क्या हमारे पूर्वजों को लाभ होता है?

Image credits: facebook

पिंडदान से​ पितरों की उन्नति

वह कहते हैं कि पूर्वजों ने हमें पाल-पोसकर बड़ा किया। उनकी संपत्ति का लाभ हम उठा रहे हैं। जब हम पिंड दान करते हैं, तो यह उनकी उन्नति और मंगल के लिए होता है।

Image credits: facebook

पिंडदान मंगलकारी

वह कहते हैं कि यदि पूर्वज अपने कर्मों की वजह से कठिनाई में हैं, तो पिंड दान से उनकी स्थिति सुधर सकती है और उनके लिए मंगलकारी हो सकता है।
 

Image credits: freepik
Find Next One