अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें
Hindi

अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें

पश्चाताप हो तो क्या करें?
Hindi

पश्चाताप हो तो क्या करें?

यदि आपके अंदर किसी चीज को लेकर पश्चाताप है तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया।

Image credits: facebook
पाप खत्म तो पश्चाताप खत्म
Hindi

पाप खत्म तो पश्चाताप खत्म

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जब वह पाप खत्म हो जाएगा, तभी पश्चाताप भी खत्म हो जाएगा।

Image credits: facebook
पाप खत्म होने के बाद आनंद
Hindi

पाप खत्म होने के बाद आनंद

वह कहते हैं कि पाप खत्म होने के बाद आनंद ही आनंद छा जाएगा। आप नाम जप करते रहिए।

Image credits: facebook
Hindi

परिजनों से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि यदि परिजनों को दुख पहुंचाया है तो उनसे माफी मांग लेनी चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

नहीं मान रहें तो भी मांगे माफी

वह कहते हैं कि यदि किसी को हमारे वचन से दुख पहुंच रहा है और हमारा हृदय तापित है तो हमे माफी मांगनी चाहिए। भले ही वह न माने।

Image credits: facebook
Hindi

विनम्रता से माफी मांग कर जपे भगवान का नाम

उन्होंने कहा कि आप पश्चाताप करने के साथ विनम्रता से माफी मांग कर भगवान नाम का जाप करते रहिए।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें

क्या पिंडदान दिला सकता है पूर्वजों को मोक्ष? प्रेमानंद महाराज से जानें

Wow! ये कंपनी 895 रुपये में दे रही 11 महीने की वैलिडिटी और OTT एक्सेस

लेबनान पेजर अटैक: जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब