Utility News
यदि आपके अंदर किसी चीज को लेकर पश्चाताप है तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जब वह पाप खत्म हो जाएगा, तभी पश्चाताप भी खत्म हो जाएगा।
वह कहते हैं कि पाप खत्म होने के बाद आनंद ही आनंद छा जाएगा। आप नाम जप करते रहिए।
उन्होंने कहा कि यदि परिजनों को दुख पहुंचाया है तो उनसे माफी मांग लेनी चाहिए।
वह कहते हैं कि यदि किसी को हमारे वचन से दुख पहुंच रहा है और हमारा हृदय तापित है तो हमे माफी मांगनी चाहिए। भले ही वह न माने।
उन्होंने कहा कि आप पश्चाताप करने के साथ विनम्रता से माफी मांग कर भगवान नाम का जाप करते रहिए।
प्रेमानंद महाराज से जानें, कैसे लगता है पितृ दोष, आज ही सुधारें
क्या पिंडदान दिला सकता है पूर्वजों को मोक्ष? प्रेमानंद महाराज से जानें
Wow! ये कंपनी 895 रुपये में दे रही 11 महीने की वैलिडिटी और OTT एक्सेस
लेबनान पेजर अटैक: जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब