Utility News

अंदर के पश्चाताप को दूर करने के सरल तरीके, प्रेमानंद महाराज से जानें

Image credits: facebook

पश्चाताप हो तो क्या करें?

यदि आपके अंदर किसी चीज को लेकर पश्चाताप है तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया।

Image credits: facebook

पाप खत्म तो पश्चाताप खत्म

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जब वह पाप खत्म हो जाएगा, तभी पश्चाताप भी खत्म हो जाएगा।

Image credits: facebook

पाप खत्म होने के बाद आनंद

वह कहते हैं कि पाप खत्म होने के बाद आनंद ही आनंद छा जाएगा। आप नाम जप करते रहिए।

Image credits: facebook

परिजनों से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि यदि परिजनों को दुख पहुंचाया है तो उनसे माफी मांग लेनी चाहिए।

Image credits: facebook

नहीं मान रहें तो भी मांगे माफी

वह कहते हैं कि यदि किसी को हमारे वचन से दुख पहुंच रहा है और हमारा हृदय तापित है तो हमे माफी मांगनी चाहिए। भले ही वह न माने।

Image credits: facebook

विनम्रता से माफी मांग कर जपे भगवान का नाम

उन्होंने कहा कि आप पश्चाताप करने के साथ विनम्रता से माफी मांग कर भगवान नाम का जाप करते रहिए।

Image credits: facebook
Find Next One