Utility News

6 दिनों की छुट्टी, बैंकिंग सेवाएं ठप, जानें RBI ने क्यों किया ऐलान

Image credits: FREEPIK

बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर

बैंक इस और अगले हफ्ते लगातार 6 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में लोकल त्योहार, वीकेंड और राज्यों की विशेष छुट्टियां शामिल हैं। जानें किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
 

Image credits: iSTOCK

13 सितंबर-रामदेव जयंती

राजस्थान में 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी केवल स्थानीय स्तर पर मान्य है।

Image credits: iSTOCK

14 सितंबर-दूसरा शनिवार/ओणम

पूरे भारत में दूसरा शनिवार बैंक छुट्टी का दिन होता है। खासतौर पर केरल में ओणम त्योहार की वजह से छुट्टी का विशेष महत्व है।
 

Image credits: iSTOCK

15 सितंबर-रविवार/थिरुवोनम

रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होती है। साथ ही केरल में थिरुवोनम के उपलक्ष्य में छुट्टी मनाई जाएगी।
 

Image credits: iSTOCK

16 सितंबर-ईद-ए-मिलाद

16 सितंबर को पूरे भारत में ईद-ए-मिलाद का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

Image credits: iSTOCK

17-18 सितंबर-लोकल त्योहार

17 सितंबर को सिक्किम में इंद्र जात्रा त्‍योहार है और 18 सितंबर को केरल में श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी। इस वजह से इन राज्‍यों में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: FREEPIK

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू

इन छुट्टियों के दौरान भी आप ऑनलाइन बैंकिंग, फंड ट्रांसफर, और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। बैंक शाखाएं भले ही बंद हों, लेकिन डिजिटल सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहेंगी।

Image credits: FREEPIK

इन बातों का रखें ध्यान

अपनी लोकल बैंक ब्रांच या बैंक ऐप पर चेक करें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद। इन छुट्टियों से पहले जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि आपको परेशानी न हो।

Image credits: FREEPIK
Find Next One