Utility News
बैंक इस और अगले हफ्ते लगातार 6 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में लोकल त्योहार, वीकेंड और राज्यों की विशेष छुट्टियां शामिल हैं। जानें किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
राजस्थान में 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी केवल स्थानीय स्तर पर मान्य है।
पूरे भारत में दूसरा शनिवार बैंक छुट्टी का दिन होता है। खासतौर पर केरल में ओणम त्योहार की वजह से छुट्टी का विशेष महत्व है।
रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होती है। साथ ही केरल में थिरुवोनम के उपलक्ष्य में छुट्टी मनाई जाएगी।
16 सितंबर को पूरे भारत में ईद-ए-मिलाद का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
17 सितंबर को सिक्किम में इंद्र जात्रा त्योहार है और 18 सितंबर को केरल में श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी। इस वजह से इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
इन छुट्टियों के दौरान भी आप ऑनलाइन बैंकिंग, फंड ट्रांसफर, और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। बैंक शाखाएं भले ही बंद हों, लेकिन डिजिटल सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहेंगी।
अपनी लोकल बैंक ब्रांच या बैंक ऐप पर चेक करें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद। इन छुट्टियों से पहले जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि आपको परेशानी न हो।