Utility News
एक वीडियो में एक शख्स वंदे भारत ट्रेन का शीशा हथौड़े से तोड़ता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। क्या ये शख्स जानबूझकर ट्रेन को नुकसान पहुंचा रहा है?
कुछ यूजर्स ने बिना पुष्टि किए वीडियो में दिख रहे शख्स को एक विशेष धार्मिक समुदाय से जोड़ने की कोशिश की।
जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का इरादा ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, बल्कि यह एक मरम्मत प्रक्रिया थी।
रिपोर्ट के अनुसार, एक रेलवे सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि यह विंडो बदलने की प्रक्रिया थी, और गलती से यह गलत समझा गया।
वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मनीष कुमार है, जो अहमदाबाद रेलवे में मेंटेनेंस यार्ड में काम कर रहे संविदा कर्मचारी हैं।
वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए टूटे शीशे को बदलने के दौरान यह विडियो शूट किया गया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
रेलवे द्वारा वीडियो बनाने वाले संविदा श्रमिक पर कार्रवाई की गई है, और संविदा के नियमों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
यह वीडियो सिर्फ मरम्मत कार्य का था, जिसे गलतफहमी के कारण तोड़फोड़ समझा गया।