ऐसा करने से 1 महीने में बदल जाएगा जीवन, प्रेमानंद महाराज ने बताया
Image credits: facebook
प्रेमानंद महाराज से मिलने को डेली जुटती है भीड़
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए डेली लोगों की भीड़ जुटती है। उनके सत्संग में भी लोग अपने सवाल पूछते हैं।
Image credits: facebook
सत्संग के दौरान बताई रहस्य की बात
प्रेमानंद महाराज लोगों को सत्संग के दौरान ऐसे तीन कामों के बारे में बताते हैं, जिसे हर शख्स को अपने रूटीन की लाइफ में फॉलो करना चाहिए।
Image credits: facebook
इन तीन कामों को डेली लाइफ में करें फॉलो
उनका कहना है कि यदि आप इन 3 कामों को अपनी डेली के लाइफ में फॉलो करेंगे तो 1 महीने में आपका जीवन बदल जाएगा। आइए उसके बारे में जानते हैं।
Image credits: facebook
उदारता
वह कहते हैं कि हर इंसान को डेली लाइफ में उदारता और दयालुता से जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इससे जीवन में संतुलन आएगा।
Image credits: facebook
संयम
वह कहते हैं कि इंसान के लिए संयम बहुत जरूरी है। अपने डेली लाइफ को संयमित तरीके से जीना चाहिए। खासकर खान—पान की चीजों को लेकर। अल्पाहार का पालन करना चाहिए।
Image credits: facebook
ब्रह्मचर्य
उनका कहना है कि हर इंसान को अपने जीवन में डेली ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
Image credits: facebook
इन कामों को करेंगे तो बदल जाएगा जीवन
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यदि इंसान इन तीन कामों को अपने डेली लाइफ में करे तो एक महीने में उसका जीवन बदल जाएगा।